उत्तर प्रदेश विधान परिषद में भाजपा एमएलसी और प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल द्वारा मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर “लक्ष्मीनगर” रखने की मांग उठाई गई है । उन्होंने बजट सत्र के दौरान यह मांग रखी और कहा कि यह जनभावना से जुड़ा विषय है और इस ऐतिहासिक मांग को पूरा किया जाना चाहिए।मोहित बेनीवाल ने कहा कि हमारी धार्मिक परंपराओं और इतिहास के प्रति सम्मान रखते हुए महानगरों व स्थानों के नाम में सत्यता और परंपरा का अनुसरण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर का नाम ऐतिहासिक रूप से लक्ष्मीनगर होना चाहिए, क्योंकि यह क्षेत्र पहले से ही एक पवित्र स्थान रहा है।
भारत वर्ष की धार्मिक और ऐतिहासिक परंपराओं के प्रति सम्मान की भावना को ध्यान में रखते हुए भाजपा एम एल सी मोहित बेनीवाल जी की यह मांग कोई नई नहीं है. भारत वर्ष में प्राचीन समय से ही हमारे महापुरुषों और देवी देवताओं का सम्मान बनाए रखने के लिए विभिन्न नगरों, जिलों आदि का नाम उनके नाम पर रखे जाने की परंपरा रही है जिसे तुर्कों मुगलों आदि के भारत में आक्रमण किए जाने पर गहरा धक्का लगा. आज जब देश में सनातन धर्म और संस्कृति का शासन प्रभावी है तो देश की प्राचीन परंपरा का सम्मान बिना किसी भी भेदभाव के लागू किया जाना चाहिए और शुक्रताल जैसी तीर्थ नगरी का जनपद होने के कारण भी मुजफ्फरनगर का नाम जल्द प्राचीन स्वरुप में लाते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा "विजय लक्ष्मी नगर" के रूप में प्रतिष्ठापित कर दिया जाना चाहिए.
शालिनी कौशिक
एडवोकेट
कैराना (शामली)
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for your valuable comment.