कपिल सिब्बल ने और यहाँ तक कि कोर्ट ने भी ब्लॉगरों की आवाज़ बंद करने के लिए एक टिपण्णी की. कोर्ट का हम सम्मान करते हैं लेकिन हमें अपनी बात कहने की भी उतनी ही आज़ादी है. अतः मैं उन ब्लॉगर्स से एक अपील करना चाहता हूँ.
वैसे तो कोई भी ब्लॉगर बड़ा या छोटा नहीं होता बल्कि उनकी रचनाएँ, प्रयास या कार्य ही उसे बड़ा बनाती हैं. मैं सीधे सीधे कम से कम शब्दों में यह कहना चाहता हूँ कि आप लोग ऑल इंडिया ब्लॉगर्स एसोशियेशन का हिस्सा बने और अंतरराष्ट्रीय स्तर भारतीय ब्लोगिंग की पहचान का हिस्सा बने.
यदि सब एक जगह इकट्ठे रहेंगे तो अपनी बात कहने में और उसे लागू कराने में आसानी रहती है.
अतः आप ऑल इंडिया ब्लॉगर्स एसोशियेशन का सक्रिय हिस्सा बने और ब्लोगिंग के इस सार्थक पहल को अपना साथ दें एवं स्वयं भी लाभान्वित हों.
अपने उदगार यहाँ क्लिक करके व्यक्त करें.
आपके समर्थन का इच्छुक!
संस्थापक
ऑल इंडिया ब्लॉगर्स एसोशियेशन
1 टिप्पणियाँ:
ji sahmat hun
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for your valuable comment.