नियम व निति निर्देशिका::: AIBA के सदस्यगण से यह आशा की जाती है कि वह निम्नलिखित नियमों का अक्षरशः पालन करेंगे और यह अनुपालित न करने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से AIBA की सदस्यता से निलम्बित किया जा सकता है: *कोई भी सदस्य अपनी पोस्ट/लेख को केवल ड्राफ्ट में ही सेव करेगा/करेगी. *पोस्ट/लेख को किसी भी दशा में पब्लिश नहीं करेगा/करेगी. इन दो नियमों का पालन करना सभी सदस्यों के लिए अनिवार्य है. द्वारा:- ADMIN, AIBA

Home » » सम्मान तो मिलेगा केवल 5 ब्लॉगर्स को अपमान आएगा बाक़ी सबके हिस्से में

सम्मान तो मिलेगा केवल 5 ब्लॉगर्स को अपमान आएगा बाक़ी सबके हिस्से में

Written By DR. ANWER JAMAL on सोमवार, 14 मई 2012 | 8:10 pm

हिंदी ब्लॉगिंग को एक दशक पूरा नहीं हुआ और दशक का ब्लॉगर और ब्लॉग चुना जा रहा है।
यह एक नायाब आयडिया है। इसका नतीजा वही होगा कि सम्मान तो मिलेगा केवल 5 ब्लॉगर्स को अपमान आएगा बाक़ी सबके हिस्से में। न चुने जाने का दंश मालूम नहीं किसके संवेदनशील दिल को कितना ज़्यादा दुखा दे।
गटबाज़ी और रंजिश की वजह से पहले ही बहुत से हिंदी ब्लॉगर्स रूख़सत हो चुके हैं लेकिन हिंदी ब्लॉगिंग के ताबूत में कीलें लगातार ठोंकी जा रही हैं।

दशक का ब्लॉगर, एक और गड़बड़झाला

Share this article :

3 टिप्पणियाँ:

Ayaz ahmad ने कहा…

यह एक नायाब आयडिया है।

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

न कुछ करने से कुछ करना तो बेहतर है, ज़नाब!

Asha Lata Saxena ने कहा…

ब्लोगर्स में कम्पीटीशन कुछ बात समझ में नहीं आई |ब्लॉग विचार सांझा करने के लिए हैं ना कि
तुलना करके आपस में बैर बढाने के लिए |
आशा

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for your valuable comment.