नियम व निति निर्देशिका::: AIBA के सदस्यगण से यह आशा की जाती है कि वह निम्नलिखित नियमों का अक्षरशः पालन करेंगे और यह अनुपालित न करने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से AIBA की सदस्यता से निलम्बित किया जा सकता है: *कोई भी सदस्य अपनी पोस्ट/लेख को केवल ड्राफ्ट में ही सेव करेगा/करेगी. *पोस्ट/लेख को किसी भी दशा में पब्लिश नहीं करेगा/करेगी. इन दो नियमों का पालन करना सभी सदस्यों के लिए अनिवार्य है. द्वारा:- ADMIN, AIBA

Home » » संबंधों कि परिभाषाएं ,........

संबंधों कि परिभाषाएं ,........

Written By हरीश भट्ट on शनिवार, 24 मार्च 2012 | 1:13 pm

संबंधों कि परिभाषाएं कुछ रस्मी सी लगती हैं अब तो !
मित्र तुम्हारी कामनाएं.. फर्जी सी लगती हैं अब तो !!
बेमन कि ये प्रार्थनाएं,. अब मुझको रास नहीं आती !
प्रिय तुम्हारा प्रेम पत्र भी अर्जी सी लगती हैं अब तो !!
संबंधों कि परिभाषाएं कुछ रस्मी सी लगती हैं अब तो !

रिश्तों में अपनत्व कहाँ अब पहले सा अधिकार कहाँ !
तिनकों सा बिखरा बिखरा हैं संबल और आधार कहाँ !!
दोमुहेपन कि ये बातें अब अंतस विचलित कर जाती हैं !
शत्रु ह्रदय भी विजय करे जो अब ऐसा व्यवहार कहाँ !!
करुण दया का भाव भी खुदगर्जी सी लगती हैं अब तो !
संबंधों कि परिभाषाएं कुछ रस्मी सी लगती हैं अब तो !!


राग और विद्वेष की भाषा प्रियवाचन पर प्रथ्मांकित हैं !
ह्रदय शूल से वेधित हैं और चित्त भी भय से शंकित हैं !!
मित्र तुम्हारे बाहुपाश में, अपनापन अब निस्तेज हुआ !
कृतिघ्न्ताओं  से भरी शिराएँ...धवल रक्त से रंजित हैं !!

कभी जो थी सहयोगितायें मनमर्जी सी लगती हैं अब तो!
संबंधों कि परिभाषाएं कुछ रस्मी सी लगती हैं अब तो !!

अविरल संबंधों कि पूँजी को क्या पल भर मैं ठुकरा दोगे !
अतरंग क्षणों के प्रतिवेदन, क्या तत्क्षण ही बिखरा दोगे !!

पलभर का भी विचलन तुमको प्रिय कभी स्वीकार नथा !

अब कैसा  ब्रजपात की मुझको ह्रदय से ही बिसरा दोगे !!
साधारण नयनों की भाषा अपवर्जी सी लगती हैं अब तो !
संबंधों कि परिभाषाएं कुछ रस्मी सी लगती हैं अब तो !!
Share this article :

3 टिप्पणियाँ:

sangita ने कहा…

sarthak aalekh hae aapka bdhai

Asha Lata Saxena ने कहा…

बहुत गहन भाव लिए रचना |
"रिश्तों में अपनत्व कहाँ -----तिनकों सा बिखरा बिखरा है संबल और आधार कहाँ "
बहुत सुन्दर पंक्ति |
आशा

विभूति" ने कहा…

रिश्तों में अपनत्व कहाँ अब पहले सा अधिकार कहाँ !
तिनकों सा बिखरा बिखरा हैं संबल और आधार कहाँ !!संवेदनशील रचना अभिवयक्ति.....

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for your valuable comment.