क्या बने रहेंगे Om Mathur? । CG BJP । Khabar Bebak
Written By Barun Sakhajee Shrivastav on सोमवार, 31 जुलाई 2023 | 3:26 pm
पप्पू परिहार की नज्मे ग़ज़लें_पप्पू परिहार बुण्देलखण्डी
Written By Pappu Parihar Bundelkhandi on मंगलवार, 25 जुलाई 2023 | 7:34 am
पप्पू परिहार की शेर-ओ-शायरी_पप्पू परिहार बुण्देलखण्डी
नारी शक्ति है क्या
Written By Shalini kaushik on गुरुवार, 20 जुलाई 2023 | 6:11 pm
शालिनी कौशिक एडवोकेट
कैराना (शामली)
कांधला-कैराना की सड़क जल्द ठीक हो
Written By Shalini kaushik on सोमवार, 17 जुलाई 2023 | 12:59 pm
कांधला से कैराना कहा जाए या कैराना से कांधला - एक ही बात है. पूरे यू पी या कहें तो बीजेपी की केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार ने सड़कों का जाल सा बिछा दिया है सारे में, सड़कों को लेकर बहुत कार्य किया गया है भाजपा सरकार में, किन्तु यह कांधला - कैराना के रास्ते में पड़ते नीलकण्ठ महादेव मन्दिर (वैष्णो देवी मन्दिर) के ठीक सामने पड़ती सड़क पर कांधला में और कांधला से कैराना की ओर निकलते हुए ग्राम असदपुर जिढाना से पहले और ग्राम में काफी लम्बे क्षेत्र की सड़क का दुर्भाग्य कहा जाएगा कि इस पर माननीय मोदी जी या माननीय योगी जी की नजरें नहीं पड़ी और यह ज़बर्दस्त गड्ढे और टूट फूट भरी सड़क होते हुए और बड़े हादसों की वज़ह होते हुए भी बस लीपापोती से ही ठीक दिखाई जाती रही. आज स्थिति यह है कि चार पहिया वाहन तो इस पर किसी तरह लुढ़क लुढ़क कर घसीटते हुए चला लिए जा रहे हैं किन्तु मोटर साइकिल, स्कूटी, साईकिल, ई-रिक्शा चालक मजबूरी में और कोई रास्ता न होने के कारण इस पर निकल रहे हैं और हादसों के शिकार हो रहे हैं और ऐसे में निरन्तर बारिश ने कंगाली में आटा गीला वाला कार्य किया है. जिसे देखते हुए कांधला से ऊंचा गाँव तक की सड़क का जल्द ठीक किया जाना बेहद जरूरी है ताकि क्षेत्रीय निवासियों के जान माल की सुरक्षा की जा सके.
शालिनी कौशिक एडवोकेट
अध्यक्ष
मन्दिर महादेव मारूफ शिवाला कांधला धर्मार्थ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड)