नियम व निति निर्देशिका::: AIBA के सदस्यगण से यह आशा की जाती है कि वह निम्नलिखित नियमों का अक्षरशः पालन करेंगे और यह अनुपालित न करने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से AIBA की सदस्यता से निलम्बित किया जा सकता है: *कोई भी सदस्य अपनी पोस्ट/लेख को केवल ड्राफ्ट में ही सेव करेगा/करेगी. *पोस्ट/लेख को किसी भी दशा में पब्लिश नहीं करेगा/करेगी. इन दो नियमों का पालन करना सभी सदस्यों के लिए अनिवार्य है. द्वारा:- ADMIN, AIBA

सम्पादक की कलम से

'ऑल इंडिया ब्लॉगर्स एसोसियेशन' AIBA मात्र एक सामूहिक अथवा सामुदायिक ब्लॉग नहीं है बल्कि एक परिवार है. इसका एक एक सदस्य इस परिवार में बराबर की हैसियत रखता है. इस परिवार का उद्देश्य मात्र हिंदी भाषा तक ही नहीं है बल्कि अखण्ड भारत की सभी भाषाओँ (जो इन्टरनेट पर उपलब्ध हैं) के साहित्य और साहित्यकारों के लेखन को बढ़ावा देना है. अभी बहुत से साहित्यकार ऐसे भी है जो इलाकाई हैं और इन्टरनेट पर अपनी पहचान बनाना चाहते हैं तो AIBA उनका स्वागत करता है. AIBA पूरे विश्व से भारतीय साहित्यकारों और ब्लॉगरों को आमंत्रित करता है.

-सलीम ख़ान
संस्थापक, AIBA

Founder

Founder
Saleem Khan