'ऑल इंडिया ब्लॉगर्स एसोसियेशन' AIBA मात्र एक सामूहिक अथवा सामुदायिक ब्लॉग नहीं है बल्कि एक परिवार है. इसका एक एक सदस्य इस परिवार में बराबर की हैसियत रखता है. इस परिवार का उद्देश्य मात्र हिंदी भाषा तक ही नहीं है बल्कि अखण्ड भारत की सभी भाषाओँ (जो इन्टरनेट पर उपलब्ध हैं) के साहित्य और साहित्यकारों के लेखन को बढ़ावा देना है. अभी बहुत से साहित्यकार ऐसे भी है जो इलाकाई हैं और इन्टरनेट पर अपनी पहचान बनाना चाहते हैं तो AIBA उनका स्वागत करता है. AIBA पूरे विश्व से भारतीय साहित्यकारों और ब्लॉगरों को आमंत्रित करता है.
-सलीम ख़ान
संस्थापक, AIBA
-सलीम ख़ान
संस्थापक, AIBA