राष्ट्र व समाज के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाले स्व श्री प्रेमचंद गुप्ता जी एक उदारमना व्यक्तित्व थे, जिनके शब्दकोष में किसी की सहायता हेतु 'नहीं' शब्द था ही नहीं। सामान्यतः कस्बे में गुरू जी व मास्टर जी के नाम से प्रसिद्ध स्व श्री प्रेमचंद गुप्ता जी ऐसी जिजीविषा से युक्त व्यक्तित्व थे ; जिसने व्यक्तिगत जीवन संघर्षो से टकराते हुए भी समाज के हितार्थ अपना अतुलनीय योगदान किया।
कांधला क्षेत्र की सर्वप्रथम स्थापित अग्रणी शैक्षणिक संस्था हिन्दू इण्टर कॉलेज में तीन दशकों तक अर्थशास्त्र प्रवक्ता के सम्मानित पद पर आसीन रहते हुए हजारों विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य प्रदान करने के साथ-साथ उन्होंने अनेक सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी के रूप में समाज की निःस्वार्थ सेवा की कितने ही गरीबों को आर्थिक सहायता प्रदान कर संकट से उबरने में उनका सहयोग किया स्व श्री प्रेमचंद गुप्ता जी ने कांधला क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने, अनेक संस्थाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने, गरीब - शोषित जन की सहायता करते हुए एक जागरूक नागरिक के रूप में प्रतिष्ठा प्राप्त की।
कांधला के उत्तर में स्थित मुक्तिधाम को एक व्यवस्थित स्वरूप प्रदान कराने के लिए उन्होंने व्यापक जन संपर्क कर दिन रात एक कर दिए। प्रगतिशील विचारधारा के धनी स्व श्री प्रेमचंद गुप्ता जी सामाजिक विषमताओं से टकराने वाले, उन्हें चुनौती देने वाले और जीवंतता के पर्याय थे। स्व श्री प्रेमचंद गुप्ता जी ने सनातन धर्म व संस्कृति के प्रचार-प्रसार में अपने समस्त जीवन काल में अद्वितीय योगदान किया। कांधला क्षेत्र का हर नागरिक उनके प्रतिअपनी कृतज्ञता प्रकट करता है और उनके जन्म दिवस पर उनको सादर नमन करता है। हम उनके समस्त परिवारीजन के उत्तम स्वास्थ्य तथा उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
सादर
शालिनी कौशिक एडवोकेट डॉ शिखा कौशिक नूतन
अध्यक्ष एवं महासचिव
मन्दिर महादेव मारूफ शिवाला कांधला धर्मार्थ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड)