महफूज़ भाई स्टार हिन्दी ब्लॉगर हैं . उन्होंने बताया है कि उनकी कविता जर्मनी के स्कूल पाठ्यक्रम में पढ़ाई जाएगी. यह ख़ुशी की बात है , उन्हें मुबारकबाद देते हुए बहुत से वरिष्ठ हिन्दी ब्लॉगर यहाँ देखे जा सकते हैं .
http://redrose-vandana.blogspot.in/2012/03/blog-post_12.html11-3-2012 के हिन्दुस्तान अखबार में भी यह ख़बर प्रमुखता के साथ प्रकाशित की गयी है.
इस घटना से यह भी पता चल जाता है कि जिन लोगों को यहाँ विदेशी कहकर उनकी संस्कृति को तुच्छ समझा जाता है, वे ज्ञान की क़द्र करते हैं और इसीलिए वे आगे बढ़ते हैं . महफूज़ भाई जैसे लाखों लोग हैं जिनकी काबिलियत का फायदा उठाकर भारत पूरी दुनिया का लीडर बन सकता है.
आगे बढ़ना है तो अहंकार और पक्षपात छोड़ना होगा.
सारे हिन्दी ब्लॉगर की तरफ से हम यही कहेंगे :
मुबारक हो महफूज़ भाई
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for your valuable comment.