आशा से संसार है, रखना दिल में आस
मिल जाएगी सफलता, करना तुम प्रयास ।
करना तुम प्रयास , झोंक दो पूरी ताकत
जीवन होगा सफल, न टिक पाएगी आफत ।
मत डालो हथियार, हराती हमें हताशा
कहत विर्क कविराय, अमृतधार है आशा ।
* * * * *
2 टिप्पणियाँ:
बढ़िया कुण्डली!
करत-करत अभ्यास के जड़मति हॉट सूजान
रसरी आवत जाट से सिल पर पड़त निसान|| यही कहा है न आपने !
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for your valuable comment.