नियम व निति निर्देशिका::: AIBA के सदस्यगण से यह आशा की जाती है कि वह निम्नलिखित नियमों का अक्षरशः पालन करेंगे और यह अनुपालित न करने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से AIBA की सदस्यता से निलम्बित किया जा सकता है: *कोई भी सदस्य अपनी पोस्ट/लेख को केवल ड्राफ्ट में ही सेव करेगा/करेगी. *पोस्ट/लेख को किसी भी दशा में पब्लिश नहीं करेगा/करेगी. इन दो नियमों का पालन करना सभी सदस्यों के लिए अनिवार्य है. द्वारा:- ADMIN, AIBA

Home » » सजती महफ़िल को बेनूर कर दिया

सजती महफ़िल को बेनूर कर दिया

Written By Brahmachari Prahladanand on रविवार, 25 दिसंबर 2011 | 10:38 am

सजती महफ़िल को बेनूर कर दिया,
आज किसी ने तुझे मशहूर कर दिया,
हूर ही तो थी मेनका वो स्वर्ग की,
विश्वामित्र को जिसने मशहूर कर दिया,

न मेनका आती, न विश्वामित्र को कोई जानता,
न जाने कितने तपस्वियों की तरह वन में रामता,

शुक्र है मेनका का, इन्द्र का कहा माना,
आ गयी विश्वामित्र के पास, विश्वामित्र को देखने लगा जमाना,

दोनों की वजह से आज भारत का नाम भारत पड़ा है,
दोनों न होते तो शकुंतला का कौन सा घड़ा है,
शकुन्तला और दुष्यंत की गाथा न होती,
भरत और शेर के बच्चों की गाथा न होती,

                                                   ------- बेतखल्लुस
 

.
Share this article :

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for your valuable comment.