मेरी नज़र से चलिये इस सफ़र पर ……
दोस्तों अभी अभी हमारे ब्लोगर मित्र सत्यम शिवम् ने अपना पहला काव्य संग्रह "साहित्य प्रेमी संघ " के तत्वाधान में " टूटते सितारों की उड़ान " निकाला है जिसमे उन्होंने २० कवियों की कविताओं को शामिल किया है . पेशे से इंजिनियर सत्यम ने इस पुस्तक का संपादन स्वयं किया है और उम्र में तो अभी हमारे बेटे जैसा है मगर फिर भी इतनी लगन और निष्ठा से कार्य को अंजाम दिया है कि लगता ही नहीं ये कार्य किसी नवागंतुक ने किया है . शायद तभी कहते हैं प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती. इस काव्य संग्रह में बीस कवियों की रचनाएँ हैं जिनमें पांच कविताएँ मेरे द्वारा रचित हैं जिन्हें ससम्मान स्थान प्रदान किया ह... more
2 टिप्पणियाँ:
बहुत ही सराहनीय है..एक नज़र मेरे ब्लॉग पर भी डालें ..मेरी गुजारिश है
kalamdaan.blogspot.com
सत्यम शिवम जी के साहित्यानुराग की जितनी सराहना की जाये कम ही होगी ! यह संकलन बहुत ही बेहतरीन है ! इसमें दस रचनाएं मेरी भी संकलित हैं ! सभी रचनाकारों की रचनाएं बहुत खूबसूरत हैं ! सत्यम जी का बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार !
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for your valuable comment.