नियम व निति निर्देशिका::: AIBA के सदस्यगण से यह आशा की जाती है कि वह निम्नलिखित नियमों का अक्षरशः पालन करेंगे और यह अनुपालित न करने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से AIBA की सदस्यता से निलम्बित किया जा सकता है: *कोई भी सदस्य अपनी पोस्ट/लेख को केवल ड्राफ्ट में ही सेव करेगा/करेगी. *पोस्ट/लेख को किसी भी दशा में पब्लिश नहीं करेगा/करेगी. इन दो नियमों का पालन करना सभी सदस्यों के लिए अनिवार्य है. द्वारा:- ADMIN, AIBA

Home » » दिमाग उसका चलता है

दिमाग उसका चलता है

Written By Brahmachari Prahladanand on सोमवार, 21 नवंबर 2011 | 10:47 am

.
दिमाग उसका चलता है, किताबों से किसी को क्या मिलता है,
जो वो करवाते हैं, किताबों में तो वही किस्से लिखे जाते हैं,

राज-ए-राज को जान जाता है, दिमाग अपना चलाता है,
किसी का सहारा न लेता है, तभी तो नेता कहलाता है,

मोहरा सभी को बनाता है, काम अपना निकालता है,
शह पर उसकी, कोई भी कोई काम कर निकलता है,

किताबों की बातें, बस रह जाती हैं, रखी की रखी,
किताबें गर हटा दो तो, रह जाती है उनकी बुद्धि धरी की धरी,

पड़-लिखकर जी हुजूरी आ सकती है,
हुजुर गर बनना हो तो फिर न जाने कितनी मजबूरी आ जाती है,

वो हिम्मत, वो हौसला, वो ताकत, वो दिमाग,
पड़े-लिखे की कुव्वत नहीं होती है,
थोड़ी सी बात पर तो हर पड़े लिखे,
को हरारत होती है,

शहंशाह-ए-अकबर तो अंगूठा छाप थे,
फिर भी कितना राज कर गए,
उनके दिमाग के किस्से,
अकबर-बीरबल के नाम से मशहूर हो गए,

वक्त-ए-नजाकत क्या कहूँ, उसे राजनीति कहूँ की चालाकी कहूँ,
पड़े-लिखे चालाक हो सकते हैं,
किसी की भाल मन्साहत का फायदा उठा सकते हैं,
पर पड़े-लिखे राजनीति में राज न छुपा सकते हैं,

पड़े-लिखे के मंसूबे जब सब जान जाते हैं,
तो फिर अनपड़ भी बगावत कर जाते हैं,
पड़े-लिखे लोग दुनिया में फिर छिप जाते हैं,
वो भी अनपड़ होने का ढोंग दिखाते हैं,

राजनीति का देश यह बहुत पहले से है,
आज पड़ा-लिखा इंसान ही गुलाम है,
देखो कितने पड़े लिखे अपनी गुलामीनामे पर दस्तखत करते हैं,
हर कंपनी वाले पड़े-लिखे इंसान को गुलाम रखना पसदं करते हैं,

आज के दौर में, पड़ा लिखा कहाँ अपनी जिन्दगी जी पाता है,
ऋण लेता है, कार, घर, सब कुछ तो उसका उधार खाता है,
गुलामी कर कर कम्पनी की जिन्दगी निकाल जाता है,
फिर भी कहते हैं की वो अपने आप को आज़ाद पाता है,

आज़ादी देह की कम और दिमाग की ज्यादा होनी चाहिए,
एक फोन आया नहीं की दिमाग गुलाम हो जाता है,
फोन पर ही फिर वह यस-यस सर करता जाता है,
जी हुजुर-जी हुजुर कहने वाला ही तो गुलाम होना चाहिए,

देश की बात तो बहुत बड़ी है,
यह देश कभी एक था नहीं,
राजा राज करते थे,
अपने-अपने नाम के लिए,
न जाने कितनों का क़त्ल करते थे,

                                 ------- बेतखल्लुस


.
Share this article :

5 टिप्पणियाँ:

डॉ निरुपमा वर्मा ने कहा…

सटीक रचना है ....राजा आज भी राज कर रहे हैं .....प्रजातंत्र के नाम से राज ( परिवार )तंत्र चला रहे हैं

सदा ने कहा…

बेहतरीन प्रस्‍तुति ।

kanu..... ने कहा…

bahut hi acchi rachana hai....aj ke paripekshya me ekdam sateek....

Mamta Bajpai ने कहा…

सास्वत सत्य लिख दिया है बहुत बधाई

Mamta Bajpai ने कहा…

सास्वत सत्य लिख दिया है बहुत बधाई

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for your valuable comment.