नियम व निति निर्देशिका::: AIBA के सदस्यगण से यह आशा की जाती है कि वह निम्नलिखित नियमों का अक्षरशः पालन करेंगे और यह अनुपालित न करने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से AIBA की सदस्यता से निलम्बित किया जा सकता है: *कोई भी सदस्य अपनी पोस्ट/लेख को केवल ड्राफ्ट में ही सेव करेगा/करेगी. *पोस्ट/लेख को किसी भी दशा में पब्लिश नहीं करेगा/करेगी. इन दो नियमों का पालन करना सभी सदस्यों के लिए अनिवार्य है. द्वारा:- ADMIN, AIBA

Home » » कबूतर को दाना

कबूतर को दाना

Written By Brahmachari Prahladanand on सोमवार, 14 नवंबर 2011 | 10:21 am

कबूतर - कब उतर - लोग यही देखते हैं की यह कबूतर कब उतरेगा, क्यूंकि पहले के समय में कबूतर एक मुफ्त का संदेशवाहक था, जो की एक मेसेंजर का काम मुफ्त में करता था, तो लोग फिर उसको दाना डालने लगे, की दाना को देखकर वह नीचे आएगा और किसका सन्देश ले जा रहा है, उससे निकाल कर पड़ लेंगे, और फिर या तो बदल देंगे, या फिर यह खबर उसके दुश्मन तक बेच देंगे, इसलिए कबूतर को दाना खिलाने का प्रचलन हुआ, और भारत के लोग सन्देश हमेशा से मुफ्त में ही पहुंचाने में यकीन रखते है, जैसे कोई जाता है तो उसको ही कह दिया की कह देना सब ठीक है, और इसी बात का फायदा भारत के दुश्मनों ने हमेशा उठाया, कबूतर को दाना खिला कर और किसी के सन्देश को पड़कर, अब भी भारत के लोग उसी सन्देश वाहक प्रक्रिया को इस्तेमाल करते हैं जो मुफ्त में ज्यादा-से-ज्यादा सन्देश भेजने का आफर देती है, तो यह कहानी है कबूतर को दाना खिलाने की |

.
Share this article :

2 टिप्पणियाँ:

सदा ने कहा…

बेहतरीन प्रस्‍तुति ।

अनुपमा पाठक ने कहा…

कबूतर को दाना खिलने की कहानी...
खूब कही!

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for your valuable comment.