दुर्घटना में मृत दोनों युवक |
चक्काजाम करते नागरिक |
कातिल बनी एम्बुलेंस |
घटना भदोही के लालानगर की है जहा चंडीगढ़ से बिहार की तरफ तेज रफ़्तार से एम्बुलेन्स जा रही थी और अचानक वह अपना नियंत्रण खो बैठी और सामने की तरफ से आ रहे दो साईकिल सवारों को टक्कर मार दी ! टक्कर इतनी तेज थी की साईकिल सवार काफी दूर जाकर गिरे और किशोर कुमार ,रवि शंकर जो की लालानगर के निवासी है उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी ! वही आक्रोशित ग्रामीणों ने NH 2 पर जाम लगा दिया और मांग करने लगे की म्रतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाये ! ग्रामीणों का कहना है की NH 2 पर रोजाना तेज रफ़्तार से आती गाड़िया निर्दोष लोगो की जान ले लेती है पर प्रशासन धयान ही नहीं देता है यहाँ तक की चौराहों पर ट्रेफिक पुलिस की व्यवथा तक नहीं है !
- वही घंटो के जाम के बाद आलाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर आये और पहले तो हल्का बल प्रयोग किया गया पर ग्रामीणों का गुस्सा थमने का नाम ही नहीं ले रहा था ! तब कही जाकर SDM औराई जयनाथ यादव ने उचित मुआवजा का आश्वाशन दिया और जाम खुलवाया ! हलाकि गाँव में बने तनाव को देखते हुए NH 2 पर भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है ! SDM ने बताया की शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा जा रहा है और म्रतक के परिजनों को उचित मुआवजा भी दिया जायेगा ! और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी !
बता दे उक्त स्थान पर अक्सर दुर्घटना घटने के बावजूद प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है.
2 टिप्पणियाँ:
दर्दनाक गंभीर हादसा . वास्तव में आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में वाहनों की तेज रफ़्तार पर लगाम कसना बहुत ज़रूरी हो गया है.
परसों शुक्रवार के दिन नमाज के लिए गया और एक आदमी की लाश देखनी पड़ी । 45 साल का आदमी अपने पीछे 2 बच्चे छोड़ गया है । रोडवेज़ ने उसकी विक्की में टक्कर मार दी थी । मैंने उसकी नाड़ी देखी तो वह मर चुका था ।
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for your valuable comment.