नियम व निति निर्देशिका::: AIBA के सदस्यगण से यह आशा की जाती है कि वह निम्नलिखित नियमों का अक्षरशः पालन करेंगे और यह अनुपालित न करने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से AIBA की सदस्यता से निलम्बित किया जा सकता है: *कोई भी सदस्य अपनी पोस्ट/लेख को केवल ड्राफ्ट में ही सेव करेगा/करेगी. *पोस्ट/लेख को किसी भी दशा में पब्लिश नहीं करेगा/करेगी. इन दो नियमों का पालन करना सभी सदस्यों के लिए अनिवार्य है. द्वारा:- ADMIN, AIBA

Home » » समय के साथ भारत की बहुत सी परंपराएं और मूल्य लुप्त हो चुके हैं और जो थोड़े बहुत बचे खुचे रह गए हैं , ये भी जल्दी ही लुप्त होने वाले हैं - Anwer Jamal

समय के साथ भारत की बहुत सी परंपराएं और मूल्य लुप्त हो चुके हैं और जो थोड़े बहुत बचे खुचे रह गए हैं , ये भी जल्दी ही लुप्त होने वाले हैं - Anwer Jamal

Written By DR. ANWER JAMAL on गुरुवार, 17 फ़रवरी 2011 | 9:07 am

इतिहास बताता है कि थोड़े समय पहले ही भारतीय परंपरा के अनुसार लड़कियों को हमारे पूर्वज घरेलू काम सिखाया करते थे , वे लड़कियों को घर का काम सिखाते थे , घर से बाहर निकलने भी कम देते थे , उन्हें पढ़ने लिखने भी नहीं देते थे , लड़कियों को अपनी जायदाद में हिस्सा भी वे नहीं देते थे , वे बुजुर्ग अपनी लड़कियों की शादियाँ उनके रजस्वला होने से पहले 8-10 वर्ष की उम्र में ही कर देते थे , विधवा होने पर उसे सती कर देते थे या किसी कोने में डाल देते थे लेकिन उसका पुनर्विवाह नहीं करते थे, जो आदमी दहेज के कारण अपनी लड़की की शादी नहीं कर पाता था वह उसे देवदासी बना देता था और देवताओं के पुजारी पंडे उसे वेश्या बना देते थे और आज भी बना रहे हैं । शब्दकोष में विधवा शब्द का एक अर्थ वेश्या भी अंकित है ।
ये थे आपके पूर्वजों के संस्कार । ये संस्कार हरेक विधवा को मनहूस और वेश्या बना देते हैं ।
आपके पूर्वज विवाह को एक ऐसा संस्कार बताकर गए हैं जिसमें एक औरत अपने पति से सात जन्मों के लिए बंधी होती है । ऐसे में केवल पति की देह का अंत होता है , उसके साथ उसके रिश्ते का नहीं । तब पहले पति के साथ रिश्ता बाक़ी होने के बावजूद भी औरत अगर भौतिक ज़रूरतों की ख़ातिर किसी अन्य पुरूष का साया अपने ऊपर लेती है तो उसे पत्नी किसकी कहा जाएगा ?

समय के साथ भारत की बहुत सी परंपराएं और मूल्य लुप्त हो चुके हैं और जो थोड़े बहुत बचे खुचे रह गए हैं , ये भी जल्दी ही लुप्त होने वाले हैं ।
भारत की युवा पीढ़ी को देखकर हरेक आदमी यह बात आसानी से जान सकता है ।
Share this article :

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for your valuable comment.