नियम व निति निर्देशिका::: AIBA के सदस्यगण से यह आशा की जाती है कि वह निम्नलिखित नियमों का अक्षरशः पालन करेंगे और यह अनुपालित न करने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से AIBA की सदस्यता से निलम्बित किया जा सकता है: *कोई भी सदस्य अपनी पोस्ट/लेख को केवल ड्राफ्ट में ही सेव करेगा/करेगी. *पोस्ट/लेख को किसी भी दशा में पब्लिश नहीं करेगा/करेगी. इन दो नियमों का पालन करना सभी सदस्यों के लिए अनिवार्य है. द्वारा:- ADMIN, AIBA

Home » , , , » क्या वाकई कल के मैच के भी हीरो सचिन ही हैं?

क्या वाकई कल के मैच के भी हीरो सचिन ही हैं?

Written By IRFAN on सोमवार, 28 फ़रवरी 2011 | 11:56 am


क्या वाकई कल के मैच के भी हीरो सचिन ही हैं?
सचिन एक महान खिलाड़ी हैं ,इसमें कोई शक नहीं.उन्होंने १२० रन का शानदार शतक लगाये बंगलौर में ,यह भी काबिले तारीफ़ है.मगर क्या स्ट्रास के १५८ रन उनपर भारी नहीं पड़े?
अगर आखिर में ज़हीर खान के ओवर में स्ट्रास का और उनके साथी का विकेट नहीं उड़ता तो कौन माई का लाल इस मैच को हारने से बचा सकता था.
मगर आज सुबह अखबारों में पहले पेज पर सचिन की तस्वीर देखकर उनके प्रायोजकों के मीडिया मेनेजमेंट की तार्रेफ़ करनी होगी,जो भारतीय क्रिकेट टीम की हर जीत का सेहरा सचिन के सर बंधवाने में सफल हो जाते है,
क्या आज इस जगह ज़हीर खा की तस्वीर नहीं होने चाहिए थी?मीडिया ईमानदारी से सोचे!
Share this article :

3 टिप्पणियाँ:

Shalini kaushik ने कहा…

is or jaroor dhayan diya jana chahiye .sarthak post .

Atul Shrivastava ने कहा…

अच्‍छी सोच।

shyam gupta ने कहा…

सही है---
तस्वीर तो स्ट्रास की होनी चाहिये या फ़िर जहीर की...ये लोग लकीर को ही पीटते रहते हैं....

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for your valuable comment.