नियम व निति निर्देशिका::: AIBA के सदस्यगण से यह आशा की जाती है कि वह निम्नलिखित नियमों का अक्षरशः पालन करेंगे और यह अनुपालित न करने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से AIBA की सदस्यता से निलम्बित किया जा सकता है: *कोई भी सदस्य अपनी पोस्ट/लेख को केवल ड्राफ्ट में ही सेव करेगा/करेगी. *पोस्ट/लेख को किसी भी दशा में पब्लिश नहीं करेगा/करेगी. इन दो नियमों का पालन करना सभी सदस्यों के लिए अनिवार्य है. द्वारा:- ADMIN, AIBA

Home » »

Written By आपका अख्तर खान अकेला on शनिवार, 5 फ़रवरी 2011 | 8:47 am

कोटा में चम्बल एडवेंचर फेस्टिवल आज से . ....

कोटा में चम्बल एडवेंचर फेस्टिवेल के तहत आज से तीन दिन टक चम्बल में खेल कूद के अलावा दूसरी रोमांचक प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हे । कोटा में चम्बल का वरदान हे और चम्बल के कारण कोटा में जो खुशहाली हरियाली हे उसे याद करने के लियें गत कई वर्षों से ५ फरवरी से चम्बल फेस्टिवल कोटा में मनाया जा रहा हे ।
कोटा में इस दोरान प्रशासन और आयोजन समिति की तरफ से कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते हें और रचनात्मक रोमांचक कार्यक्रम जेसे रस्सा कशी , बेलून उड़ाना , पहाड़ी और कन्दराओं में रस्सों के बल पर चढना , नोकायाना , वाटर पोलो सहित कई प्रतियोगिताये होती हे ।
चम्बल के तट पर बसे इस कोटा शहर को चम्बल ने वरदान दिया हे इस अवसर पर चम्बल की पूजा भी होती हे और चम्बल को मां का दर्जा देकर इसे चुनरी वगेरा उढाई जाती हे लेकिन दोस्तों यह चम्बल जहां कोटा के लियें वरदान हे वहीं भ्र्स्ताचारियों के लियें महा वरदान हे यहाँ कोटा में नहर मरम्मत के नाम पर चम्बल शुद्धिकरण के नाम पर किये गये ५० सालों के भ्रस्ताचार का हिसाब लगायें तो यकीन मानिए देश का पूरा कर्ज़ उतर जाए इतना भ्रटाचार हो चुका हे और वोह आज भी यथावत जारी हे लेकिन भाई यह चम्बल हे यहाँ कोटा को वरदान हे तो चम्बल के नाम पर आने वाली योजनाओं के खर्च में नेताओं से लेकर ठेकेदार इंजीनियर और अधिकारीयों के लियें भी भ्रस्ताचार का वरदान हे ............ । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

Share this article :

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for your valuable comment.