नियम व निति निर्देशिका::: AIBA के सदस्यगण से यह आशा की जाती है कि वह निम्नलिखित नियमों का अक्षरशः पालन करेंगे और यह अनुपालित न करने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से AIBA की सदस्यता से निलम्बित किया जा सकता है: *कोई भी सदस्य अपनी पोस्ट/लेख को केवल ड्राफ्ट में ही सेव करेगा/करेगी. *पोस्ट/लेख को किसी भी दशा में पब्लिश नहीं करेगा/करेगी. इन दो नियमों का पालन करना सभी सदस्यों के लिए अनिवार्य है. द्वारा:- ADMIN, AIBA

Home » » वैलेंटाइन दिवस-----दिलबाग विर्क

वैलेंटाइन दिवस-----दिलबाग विर्क

Written By डॉ. दिलबागसिंह विर्क on रविवार, 13 फ़रवरी 2011 | 8:24 pm

 वैलेंटाइन डे युवाओं के लिए एक त्यौहार - सा महत्व रखता है , लेकिन भारतीय संस्कृति के पक्षधर इसका विरोध करते हैं . इस विरोध को दो पीढ़ियों के अन्तराल के कारण उत्पन्न सोच में अंतर के रूप में भी देखा जाता है . लेकिन जब विरोध सिर्फ वैलेंटाइन दिवस को लेकर ही प्रखर हो तब इसे सिर्फ पीढ़ियों का अंतर कहना ठीक नहीं लगता . वास्तव में यह संस्कृतियों का टकराव है . युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति को ही अच्छा मानती है . पाश्चात्य संस्कृति पूरी तरह से बुरी है यह तो नहीं कहा जा सकता लेकिन भारत में इसका जो रूप अपनाया जा रहा है वो भारत के अनुकूल नहीं . प्यार बुरा नहीं है , लेकिन प्यार का जो स्वरूप पाश्चात्य संस्कृति में है वो भारत में तो कदापि नहीं हो सकता . भारत में परिवार समाज का आधार है और परिवार नामक संस्था शादी की मांग करती है . शादी औपचारिक भी हो सकती है और यह प्रेम विवाह भी . वास्तव में प्रेम में पवित्रता जरूरी है . वैलेंटाइन डे आवारागर्दी का सर्टिफिकेट नहीं हो सकता . इसकी विद्रूपताओं के कारण ही इसका विरोध होता है . फिर आप प्रेम को एक दिन के साथ कैसे बांध सकते हैं . प्रेम शुरू करने के लिए क्या किसी निश्चित दिन का इंतजार किया जा सकता है ? इतना ही नहीं क्या प्यार किया जा सकता है ? जो किया जाए वो प्यार ही कहाँ होता है . प्यार तो होता है और यह कब होगा यह निश्चित नहीं होता .

          ---- dsvirk.blogspot.com
Share this article :

3 टिप्पणियाँ:

Saleem Khan ने कहा…

वैलेंटाइन डे महत्वपूर्ण नहीं , प्यार महत्वपूर्ण है , प्यार की पवित्रता महत्वपूर्ण है . युवाओं को भारतीय रस्मों-रिवाजों कि कद्र करनी ही चाहिए , आखिर हम भारतीय हैं .

Udan Tashtari ने कहा…

प्यार तो सभी के लिए महत्वपूर्ण है.

shyam gupta ने कहा…

बसंतोत्सव की बधाई...

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for your valuable comment.