नियम व निति निर्देशिका::: AIBA के सदस्यगण से यह आशा की जाती है कि वह निम्नलिखित नियमों का अक्षरशः पालन करेंगे और यह अनुपालित न करने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से AIBA की सदस्यता से निलम्बित किया जा सकता है: *कोई भी सदस्य अपनी पोस्ट/लेख को केवल ड्राफ्ट में ही सेव करेगा/करेगी. *पोस्ट/लेख को किसी भी दशा में पब्लिश नहीं करेगा/करेगी. इन दो नियमों का पालन करना सभी सदस्यों के लिए अनिवार्य है. द्वारा:- ADMIN, AIBA

Home » » भाई दिनेश राय जी दिविवेदी को आज उनके जन्म दिन पर हार्दिक बधाई

भाई दिनेश राय जी दिविवेदी को आज उनके जन्म दिन पर हार्दिक बधाई

Written By आपका अख्तर खान अकेला on रविवार, 4 सितंबर 2011 | 8:39 pm


भाई दिनेश राय जी दिविवेदी को आज उनके जन्म दिन पर हार्दिक बधाई ..ब्लोगिग्न की दुनिया के सिरमोर कहे जाने वाले भाई दिनेश जी का जन्म आज ही के दिन बारां में एक सिद्धांतवादी अध्यापक परिवार के यहाँ हुआ था ...मजेदार बात यह है के कल टीचर्स दे है और आज भाई दिनेश जी का जन्म
दिन है .....पेशे से वकालत कर रहे भाई दिनेश जी पत्रकार लेखक और कवि भी रहे हैं और अभी विभिन्न साह्तियिक संस्थाओं से जुड़ कर साहित्य के सेवा और हिंदी भाषा का प्रचार प्रसार कर रहे हैं ...........हिंदी ब्लोगिंग में कई वर्षों से जुड़ कर हिंदी ब्लोगिग्न को सजाने संवारने और कई बेहिसाब सेद्धान्तिक और रचनात्मक पोस्टें लिख कर अपना विशिष्ठ स्थान बनाने वाले द्विवेदी जी अनवरत ब्लॉग के लेखक है और कई ब्लॉग के रचयिता.मार्ग दर्शक भी रहे हैं वर्तमान में विधि मामलात के उलझे सवालातों पर देश भर में पीड़ित लोगों को विधिक रूप से साक्षर कर भाई द्विवेदी जी ने विविध आयाम स्थापित किये हैं .....वकालत में बुलंदी और सियासत में कोमरेड गिरी ने भाई दिनेश को हर दिल अज़ीज़ बना दिया है पढना और पढ़ाना इनका कम है और इन दिनों हमारी वाणी ब्लॉग एग्रीगेटर के सम्पादक के रूप में आप महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं अनछुए पहलुओं को बहतरीन अंदाज़ में लिखना और प्रस्तुत करना दिनेश जी की प्रतिभा में चार चाँद लगा देता है और यही वजह के ब्लोगर्स इनके ब्लॉग पर टिप्पणियाँ करना अपना मान सम्मान समझते हैं ऐसे महान ब्लोगर भाई दिनेश द्विवेदी को उनके जन्म दिन पर मेरा सलाम .........................अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Share this article :

2 टिप्पणियाँ:

vandana gupta ने कहा…

दिनेशराय द्विवेदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें।

Atul Shrivastava ने कहा…

शुभकामनाएं व्दिवेदी जी............

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for your valuable comment.