नियम व निति निर्देशिका::: AIBA के सदस्यगण से यह आशा की जाती है कि वह निम्नलिखित नियमों का अक्षरशः पालन करेंगे और यह अनुपालित न करने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से AIBA की सदस्यता से निलम्बित किया जा सकता है: *कोई भी सदस्य अपनी पोस्ट/लेख को केवल ड्राफ्ट में ही सेव करेगा/करेगी. *पोस्ट/लेख को किसी भी दशा में पब्लिश नहीं करेगा/करेगी. इन दो नियमों का पालन करना सभी सदस्यों के लिए अनिवार्य है. द्वारा:- ADMIN, AIBA

Home » » राख में दबे शोलों को जरा गौर से उठाना

राख में दबे शोलों को जरा गौर से उठाना

Written By Brahmachari Prahladanand on गुरुवार, 29 सितंबर 2011 | 8:54 am

राख में दबे शोलों को जरा गौर से उठाना,
हाथ जल सकता है,
बाबा लोगों का भस्म से लिपटा रहना,
अच्छा लगता है,

इस शोलों से आग अपनी जला लो,
न बुझाओ इन्हें, इनसे ताप ले लो,
गर हवा थोड़ी भी लगी शोलों को,
तो भड़क उठेंगे, रोशन जहाँ करेंगे,

रूह की गर्मी से,
गर्म उनकी देह,
हो रखी है,

तुम न जल जाओ,
तभी तो भस्म,
लपेट रखी है,

याद करो बिजली के,
नन्गे तारों को,
छूते नहीं,
उन पर भी,
परत होती है,

                       ------- बेतखल्लुस


.
Share this article :

1 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for your valuable comment.