नियम व निति निर्देशिका::: AIBA के सदस्यगण से यह आशा की जाती है कि वह निम्नलिखित नियमों का अक्षरशः पालन करेंगे और यह अनुपालित न करने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से AIBA की सदस्यता से निलम्बित किया जा सकता है: *कोई भी सदस्य अपनी पोस्ट/लेख को केवल ड्राफ्ट में ही सेव करेगा/करेगी. *पोस्ट/लेख को किसी भी दशा में पब्लिश नहीं करेगा/करेगी. इन दो नियमों का पालन करना सभी सदस्यों के लिए अनिवार्य है. द्वारा:- ADMIN, AIBA

Home » » कविता ----- दिलबाग विर्क

कविता ----- दिलबाग विर्क

Written By दिलबागसिंह विर्क on बुधवार, 11 मई 2011 | 8:20 pm


                 चीरहरण 

Share this article :

2 टिप्पणियाँ:

***Punam*** ने कहा…

"कुछ-न-कुछ तर्क तो
रहते ही हैं
सबके पास
अपनी बात को
सत्य ठहराने के लिए .
सही कहा आपने ...."
कुछ ऐसे ही तर्क देते हैं तभी तो हम उसके परिणामों से खुद को
मुक्त कर पाते हैं !
बेहतर हुआ तो सेहरा अपने सर और ख़राब हुआ तो दूसरे पर,
जिसमें भाग्य,इंसान,परिस्थिति नहीं तो भगवान तो है ही,
उसी पर डाल कर मुक्त हो जाते हैं !
दुर्योधन,दुश्शासन,भीष्म,ध्रितराष्ट्र और साथ में
धर्मराज युधिष्ठिर जिन्होंने अपनी
पत्नी की मर्यादा को ही दाँव पर लगा दिया,
आज भी समाज में मौजूद हैं बस स्वरुप बदल गए हैं !!
चीरहरण आज भी होता है,अपने आज भी
मूक बने देखते रहते है,आज भी धर्मराज बने पति अपनी
पत्नी की इज्ज़त दाँव पर लगते हैं......
समय बदला है परन्तु सामजिक परिवेश और 'व्यक्ति विशेष'
(मैं सब की बात नहीं कर रही हूँ ) की सोच आज भी नहीं बदली है,
उतनी ही संकुचित है और कहीं-कहीं तो उससे भी ज्यादा.....

Asha Lata Saxena ने कहा…

पूनम जी बहुत अच्छी लगी यह रचना |
बधाई
आशा

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for your valuable comment.