नियम व निति निर्देशिका::: AIBA के सदस्यगण से यह आशा की जाती है कि वह निम्नलिखित नियमों का अक्षरशः पालन करेंगे और यह अनुपालित न करने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से AIBA की सदस्यता से निलम्बित किया जा सकता है: *कोई भी सदस्य अपनी पोस्ट/लेख को केवल ड्राफ्ट में ही सेव करेगा/करेगी. *पोस्ट/लेख को किसी भी दशा में पब्लिश नहीं करेगा/करेगी. इन दो नियमों का पालन करना सभी सदस्यों के लिए अनिवार्य है. द्वारा:- ADMIN, AIBA

Home » » सलीम ख़ान साहब लखनऊ बुला रहे हैं एक विशेष समारोह में 7 मई को

सलीम ख़ान साहब लखनऊ बुला रहे हैं एक विशेष समारोह में 7 मई को

Written By DR. ANWER JAMAL on गुरुवार, 5 मई 2011 | 8:52 pm


इसमें भाग लेने के लिए आ रही हैं देश की महान हस्तियां। पत्रकार से लेकर नेता और मौलाना तक हरेक वर्ग से विचारशील लोग आ रहे हैं। प्रमुख हस्तियों के नाम निम्न हैं-

  • जनाब अज़ीज़ बर्नी-ग्रुप एडिटर-राष्ट्रीय सहारा उर्दू


  • जनाब मनोहर लाल शर्मा (पूर्वमंत्री, उत्तराखंड सरकार)


  • एडवोकेट ममतेश शर्मा (वरिष्ठ कांग्रेसी नेता)


  • नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी (मंत्री, बसपा सरकार)


  • चीफ़ जस्टिस एस. एच. अब्बास रज़ा


  • जनाब अब्दुल रशीद फ़िरंगी महली


  • स्वामी लक्ष्मी नारायण शंकराचार्य जी


  • मौलाना मुहम्मद फुरकान क़ासमी-इमाम शाही मस्जिद चांदनी चौक दिल्ली


  • अनवर जलालपुरी- चैयरमैन, मदरसा अरबी फारसी बोर्ड


  • सुनील सीतापुरी (वरिष्ठ फिल्म लेखक व बुद्धिजीवी)


  • इंजीनियर सतीश चंद गुप्ता (लेखक)


  • रणवीर राणा (पूर्व विधायक)



  • अज़ीज़ बर्नी , एडिटर राष्ट्रीय सहारा उर्दू दिल्ली 
    इस अवसर पर कुछ ब्लॉगर्स को सम्मानित भी किया जाएगा। सारी ब्लॉगर बिरादरी को सादर आमंत्रित कर रहे हैं सलीम भाई।
    Share this article :

    2 टिप्पणियाँ:

    आशुतोष की कलम ने कहा…

    नेता भी आ रहें हैं तो हम ब्लोगेर का क्या कम/?
    आज ५ तारीख हैं २ दिन पहले पता चला तो गरीब आदमी तत्काल का टिकेट कैसे ले पायेगा..
    अरे जमाल भाई ये बरसाती मेंढक दिग्विजय की फोटो भी है ये आदमी आप लोगो का भला नहीं करता सिर्फ वोर बटोरता है..
    जनाब अब्दुल रशीद फ़िरंगी महली साहब की बातें सही लगती हैं जितना सुना है..ये एक अच्छा निर्णय है मगर नेता लोग???????? जय हो ..
    जय श्री राम..भगवन आप के कार्य में सफलता दें

    आशुतोष की कलम ने कहा…

    नेता भी आ रहें हैं तो हम ब्लोगेर का क्या कम/?
    आज ५ तारीख हैं २ दिन पहले पता चला तो गरीब आदमी तत्काल का टिकेट कैसे ले पायेगा..
    अरे जमाल भाई ये बरसाती मेंढक दिग्विजय की फोटो भी है ये आदमी आप लोगो का भला नहीं करता सिर्फ वोर बटोरता है..
    जनाब अब्दुल रशीद फ़िरंगी महली साहब की बातें सही लगती हैं जितना सुना है..ये एक अच्छा निर्णय है मगर नेता लोग???????? जय हो ..
    जय श्री राम..भगवन आप के कार्य में सफलता दें

    एक टिप्पणी भेजें

    Thanks for your valuable comment.