कुछ मिले न मिले, पर सुकून मिलता है,
खुदा की इबादत से, हर जूनून मिलता है,
खोजते थे जिसे बेतहाशा, इल्म मिलता है,
रुक गया कारवाँ अब, मकाँ यूँ मिलता है,
न पशु-ओ-मन में, अब भड-भड़ाहट-सी होती है,
रुक गया, मर गया मन, अब तो दुआ होती है,
है फितरते जहान में, सब सलाहियत होती है,
न किसी से दोस्ती, न दुश्मनी अब तो होती है,
इस तरह वक्त का पल-पल गुज़रता है,
जैसे वक्त रुका हो, अब न सरकता है,
आखों के दरमियाँ, अब बस दुआ है,
बाकी अब कुछ नहीं, अब बस खुदा है,
अब न तुलुखुशवार है, किसी से ज़माने में,
सब मसरूफ हैं, किसी-न-किसी फ़साने में,
न अब किसी से मिलते, यूँ अब ज़माने में,
बस दुआ सबके लिए, करते इसी बहाने में,
------- बेतखल्लुस
.
खुदा की इबादत से, हर जूनून मिलता है,
खोजते थे जिसे बेतहाशा, इल्म मिलता है,
रुक गया कारवाँ अब, मकाँ यूँ मिलता है,
न पशु-ओ-मन में, अब भड-भड़ाहट-सी होती है,
रुक गया, मर गया मन, अब तो दुआ होती है,
है फितरते जहान में, सब सलाहियत होती है,
न किसी से दोस्ती, न दुश्मनी अब तो होती है,
इस तरह वक्त का पल-पल गुज़रता है,
जैसे वक्त रुका हो, अब न सरकता है,
आखों के दरमियाँ, अब बस दुआ है,
बाकी अब कुछ नहीं, अब बस खुदा है,
अब न तुलुखुशवार है, किसी से ज़माने में,
सब मसरूफ हैं, किसी-न-किसी फ़साने में,
न अब किसी से मिलते, यूँ अब ज़माने में,
बस दुआ सबके लिए, करते इसी बहाने में,
------- बेतखल्लुस
.
1 टिप्पणियाँ:
Sundar prastuti
My Blog: Life is Just a Life
.
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for your valuable comment.