नियम व निति निर्देशिका::: AIBA के सदस्यगण से यह आशा की जाती है कि वह निम्नलिखित नियमों का अक्षरशः पालन करेंगे और यह अनुपालित न करने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से AIBA की सदस्यता से निलम्बित किया जा सकता है: *कोई भी सदस्य अपनी पोस्ट/लेख को केवल ड्राफ्ट में ही सेव करेगा/करेगी. *पोस्ट/लेख को किसी भी दशा में पब्लिश नहीं करेगा/करेगी. इन दो नियमों का पालन करना सभी सदस्यों के लिए अनिवार्य है. द्वारा:- ADMIN, AIBA

Home » » बात पते की एक कहता हूँ

बात पते की एक कहता हूँ

Written By Brahmachari Prahladanand on रविवार, 16 अक्तूबर 2011 | 5:32 am

.

बात पते की एक कहता हूँ,
तर जाएँ जिससे जन,
उस तर्जनी की,
बात कहता हूँ,

माउस को तर्जनी से,
दबाते-दबाते,
न जाने क्यां-क्या,
ज्ञान पाते है,

याद करो,
तर्जनी से,
माला के मनके,
फेरे जाते हैं,

उसी तर्जनी से,
माउस को दबाते,
क्या कभी दवाब,
महसूश किया,

जो असर होता,
मनके दबाने से,
वही असर होता है,
माउस का बटन,
दबाने से,

न जाने दिन में,
कितने बार,
किनते सालो,
माउस का बटन,
दबा रहे,

तभी तो,
कम्प्यूटर का,
उपयोग करने वाले,
एकांत में समां रहे,

जितना माउस वो,
दबाते हैं,
उतना तरते जाते हैं,
इस दुनिया से,
दूरी बनाते जाते हैं,

उनको पता भी नहीं,
अहसास भी नहीं,
इस बात का,
कितना भजन वो,
कर जाते हैं,

तर्जनी से,
माउस का बटन,
दबाते-दबाते,
ज्ञान मुद्रा हैं,
बनाते जाते,

एक ज्ञान इन्टरनेट से,
और एक ज्ञान,
भीतर से,
पाते जाते,

साथ-साथ भजन होता जाता,
उनको पता भी न पड़ पाता,
कम्प्यूटर के साथ-साथ,
ज्ञान आध्यात्मिकता का आता जाता,

तभी तो उनमे,
बल आता जाता,
उसी बल से ब्लॉग,
लिखता जाता,

बल आता है ज्ञान का,
तभी वह ब्लॉगर बन जाता है,
ब्लॉग लिखते-लिखते,
ज्ञान कितना देता जाता,

धन्यवाद कहो उसका,
जिसने माउस है बनाया,
उसी माउस को दबाने से,
ज्ञान हमने है पाया,

पहले साधारण माउस से,
ज्ञान थोडा है आया,
पर जबसे ओप्टिकल माउस है आया,
उसने तर्जनी को और है दबाया,

जिससे ज्ञान है और आया,
तर गए जन,
तुझसे हे माउस,
तुझसे ज्ञान आध्यात्मिकता का,
अनजाने में पाया,

माउस को तर्ज़नी से दबाने पर,
उसी तरह का अहसास होता है,
जिस तरह का अहसास,
माला के मनको को फेरने पर होता है,


                                                     ------- बेतखल्लुस
 


.
Share this article :

1 टिप्पणियाँ:

नीरज द्विवेदी ने कहा…

वाह, आकर्षक बात कही आपने, इस बार मैं भी अनुभव करने की कोशिश करूंगा
My Blog: Life is Just a Life
My Blog: My Clicks
.

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for your valuable comment.