.
हम आखरी लम्हों की एक-एक साँसें पी रहे थे,
स्वाद एक-एक सांस का लेकर जी रहे थे,
यूँ तो जिन्दगी भर कितनी साँसे हैं गवाईं,
लगता था जैसे मुफ्त में हैं पाईं,
पर आज जब अस्पताल हैं आये,
तब एक-एक सांस की पाई-पाई है चुकाई,
तब लगा की इन साँसों की कीमत क्या है,
जब लगा की इनके बिना न अब जिया है,
यही हालात हर तरफ होते हैं,
मुफ्त मिली चीज़ को न संभाल सोते हैं,
सारी जिन्दगी न जाने क्या-क्या खरीद लाते हैं,
थोडा भी इल्म पाते हैं, अपनी ढपली अपना राग बजाते हैं,
बहस-दर-बहस में उलझ जाते हैं,
जिन्दगी-ए-वक्त यूँ ही काट जाते हैं,
------- बेतखल्लुस
.
हम आखरी लम्हों की एक-एक साँसें पी रहे थे,
स्वाद एक-एक सांस का लेकर जी रहे थे,
यूँ तो जिन्दगी भर कितनी साँसे हैं गवाईं,
लगता था जैसे मुफ्त में हैं पाईं,
पर आज जब अस्पताल हैं आये,
तब एक-एक सांस की पाई-पाई है चुकाई,
तब लगा की इन साँसों की कीमत क्या है,
जब लगा की इनके बिना न अब जिया है,
यही हालात हर तरफ होते हैं,
मुफ्त मिली चीज़ को न संभाल सोते हैं,
सारी जिन्दगी न जाने क्या-क्या खरीद लाते हैं,
थोडा भी इल्म पाते हैं, अपनी ढपली अपना राग बजाते हैं,
बहस-दर-बहस में उलझ जाते हैं,
जिन्दगी-ए-वक्त यूँ ही काट जाते हैं,
------- बेतखल्लुस
.
2 टिप्पणियाँ:
वाह बहुत ही उम्दा प्रस्तुति।
khubsurat...
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for your valuable comment.