नियम व निति निर्देशिका::: AIBA के सदस्यगण से यह आशा की जाती है कि वह निम्नलिखित नियमों का अक्षरशः पालन करेंगे और यह अनुपालित न करने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से AIBA की सदस्यता से निलम्बित किया जा सकता है: *कोई भी सदस्य अपनी पोस्ट/लेख को केवल ड्राफ्ट में ही सेव करेगा/करेगी. *पोस्ट/लेख को किसी भी दशा में पब्लिश नहीं करेगा/करेगी. इन दो नियमों का पालन करना सभी सदस्यों के लिए अनिवार्य है. द्वारा:- ADMIN, AIBA

Home » » धड़ा-धड़ यहाँ पोस्टों के हैं रेले

धड़ा-धड़ यहाँ पोस्टों के हैं रेले

Written By DR. ANWER JAMAL on सोमवार, 17 अक्टूबर 2011 | 9:42 pm

ज़रा सोचये ,अब क्या हमारी ज़िम्मेदारी यह नहीं बन जाती कि हम निष्पक्ष और स्वस्थ विचार के लिए ही अपने ब्लॉग का इस्तेमाल करें.अगर एक ब्लोगर अपनी रचना अथवा लेख/आलेख के माध्यम से मानवता और समाज की बेहतरी को ध्यान में रखते हुए लेखन करता है तो उसकी क़लम और उसका लेखन सार्थक और प्रणम्य है.
ब्लॉग के ज़रिये आपकी अभिव्यक्ति तुरन्त देश-दुनिया के पाठकों का ध्यान आकर्षित करती है.ज़ाहिर है,समाज में व्याप्त बुराइयों को, ब्लॉग का सही इस्तेमाल करते हुए, हम आसानी से और जल्द दूर कर सकते हैं और एक स्वस्थ समाज की परिकल्पना को मूर्त रूप दे सकते हैं. 
अब अहम् सवाल ये उठता है कि क्या ब्लोगर उपर्युक्त नज़रिए से ब्लोगिंग का सही इस्तेमाल कर रहा है ?.कहीं ऐसा तो नहीं कि हम इसे महज़ एक सुविधा मानते हुए  बरसों से दबी अपनी भड़ास निकालने का टूल (tool) समझ बैठे हैं ? 
प्रायः देखने में आता है कि विवादित विषय को ब्लॉग पर ब्लॉगर उछाल देते हैं और टिप्पणियों के माध्यम से बहस होते देख मन ही मन प्रसन्न होते हैं और गौरवान्वित महसूस करते हैं. हाज़िर है मेरी एक ग़ज़ल का कुछ अंश  :-

अजब ब्लॉग दुनिया के भी हैं झमेले,
धड़ा-धड़ यहाँ पोस्टों के हैं रेले.कहीं बात अम्नो-अमाँ की भी देखी,
कई धर्म की आड़ ले ले के खेले.क्या ऐसा करना ब्लोगर की साफ़-सुथरी और स्वस्थ मानसिकता को दर्शाता है ? ये सारे सवाल टिप्पणीकर्ताओं पर एक बड़ी और निम्न महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी डालते हैं,मसलन :- 
  • हमें अच्छे समाज की संरचना के लिए ब्लॉग को सावधानी से पढ़ते हुए निष्पक्ष टिप्पणी देनी होगी.
  • हमें सही को सही और ग़लत को ग़लत कहने का साहस जुटाना होगा.
  • हमें गुणवत्तापरक टिप्पणियों पर ध्यान देना होगा.
ब्लोगिंग सही अर्थों में तभी तो सार्थक होगी. है ना.और अंत में अपने प्यारे ब्लोगर साथियों को समर्पित मेरे निम्न अशआर:-आप मेरे हमसफ़र हैं,हमक़दम,हम ख्वाब हैं.
हम उसी दर्ज़ा यक़ीनन आपके अहबाब है.आप मंजिल की तरफ बेताब हो के देखिये,
मंजिलें भी पास आने के लिए बेताब हैं.
सौरसे : ज़रा सोचये ,अब क्या हमारी ज़िम्मेदारी यह नहीं बन जाती कि हम निष्पक्ष और स्वस्थ विचार के लिए ही अपने ब्लॉग का इस्तेमाल करें.अगर एक ब्लोगर अपनी रचना अथवा लेख/आलेख के माध्यम से मानवता और समाज की बेहतरी को ध्यान में रखते हुए लेखन करता है तो उसकी क़लम और उसका लेखन सार्थक और प्रणम्य है.
ब्लॉग के ज़रिये आपकी अभिव्यक्ति तुरन्त देश-दुनिया के पाठकों का ध्यान आकर्षित करती है.ज़ाहिर है,समाज में व्याप्त बुराइयों को, ब्लॉग का सही इस्तेमाल करते हुए, हम आसानी से और जल्द दूर कर सकते हैं और एक स्वस्थ समाज की परिकल्पना को मूर्त रूप दे सकते हैं. 
अब अहम् सवाल ये उठता है कि क्या ब्लोगर उपर्युक्त नज़रिए से ब्लोगिंग का सही इस्तेमाल कर रहा है ?.कहीं ऐसा तो नहीं कि हम इसे महज़ एक सुविधा मानते हुए  बरसों से दबी अपनी भड़ास निकालने का टूल (tool) समझ बैठे हैं ? 
प्रायः देखने में आता है कि विवादित विषय को ब्लॉग पर ब्लॉगर उछाल देते हैं और टिप्पणियों के माध्यम से बहस होते देख मन ही मन प्रसन्न होते हैं और गौरवान्वित महसूस करते हैं. हाज़िर है मेरी एक ग़ज़ल का कुछ अंश  :-

अजब ब्लॉग दुनिया के भी हैं झमेले,
धड़ा-धड़ यहाँ पोस्टों के हैं रेले.
कहीं बात अम्नो-अमाँ की भी देखी,
कई धर्म की आड़ ले ले के खेले.

क्या ऐसा करना ब्लोगर की साफ़-सुथरी और स्वस्थ मानसिकता को दर्शाता है ? 
ये सारे सवाल टिप्पणीकर्ताओं पर एक बड़ी और निम्न महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी डालते हैं,मसलन :- 
  • हमें अच्छे समाज की संरचना के लिए ब्लॉग को सावधानी से पढ़ते हुए निष्पक्ष टिप्पणी देनी होगी.
  • हमें सही को सही और ग़लत को ग़लत कहने का साहस जुटाना होगा.
  • हमें गुणवत्तापरक टिप्पणियों पर ध्यान देना होगा.
ब्लोगिंग सही अर्थों में तभी तो सार्थक होगी. है ना.
और अंत में अपने प्यारे ब्लोगर साथियों को समर्पित मेरे निम्न अशआर:-
आप मेरे हमसफ़र हैं,हमक़दम,हम ख्वाब हैं.
हम उसी दर्ज़ा यक़ीनन आपके अहबाब है.
आप मंजिल की तरफ बेताब हो के देखिये,
मंजिलें भी पास आने के लिए बेताब हैं.
ज़रा सोचये ,अब क्या हमारी ज़िम्मेदारी यह नहीं बन जाती कि हम निष्पक्ष और स्वस्थ विचार के लिए ही अपने ब्लॉग का इस्तेमाल करें.अगर एक ब्लोगर अपनी रचना अथवा लेख/आलेख के माध्यम से मानवता और समाज की बेहतरी को ध्यान में रखते हुए लेखन करता है तो उसकी क़लम और उसका लेखन सार्थक और प्रणम्य है.
ब्लॉग के ज़रिये आपकी अभिव्यक्ति तुरन्त देश-दुनिया के पाठकों का ध्यान आकर्षित करती है.ज़ाहिर है,समाज में व्याप्त बुराइयों को, ब्लॉग का सही इस्तेमाल करते हुए, हम आसानी से और जल्द दूर कर सकते हैं और एक स्वस्थ समाज की परिकल्पना को मूर्त रूप दे सकते हैं. 
अब अहम् सवाल ये उठता है कि क्या ब्लोगर उपर्युक्त नज़रिए से ब्लोगिंग का सही इस्तेमाल कर रहा है ?.कहीं ऐसा तो नहीं कि हम इसे महज़ एक सुविधा मानते हुए  बरसों से दबी अपनी भड़ास निकालने का टूल (tool) समझ बैठे हैं ? 
प्रायः देखने में आता है कि विवादित विषय को ब्लॉग पर ब्लॉगर उछाल देते हैं और टिप्पणियों के माध्यम से बहस होते देख मन ही मन प्रसन्न होते हैं और गौरवान्वित महसूस करते हैं. हाज़िर है मेरी एक ग़ज़ल का कुछ अंश  :-

अजब ब्लॉग दुनिया के भी हैं झमेले,
धड़ा-धड़ यहाँ पोस्टों के हैं रेले.
कहीं बात अम्नो-अमाँ की भी देखी,
कई धर्म की आड़ ले ले के खेले.

क्या ऐसा करना ब्लोगर की साफ़-सुथरी और स्वस्थ मानसिकता को दर्शाता है ? 
ये सारे सवाल टिप्पणीकर्ताओं पर एक बड़ी और निम्न महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी डालते हैं,मसलन :- 
  • हमें अच्छे समाज की संरचना के लिए ब्लॉग को सावधानी से पढ़ते हुए निष्पक्ष टिप्पणी देनी होगी.
  • हमें सही को सही और ग़लत को ग़लत कहने का साहस जुटाना होगा.
  • हमें गुणवत्तापरक टिप्पणियों पर ध्यान देना होगा.
ब्लोगिंग सही अर्थों में तभी तो सार्थक होगी. है ना.
और अंत में अपने प्यारे ब्लोगर साथियों को समर्पित मेरे निम्न अशआर:-
आप मेरे हमसफ़र हैं,हमक़दम,हम ख्वाब हैं.
हम उसी दर्ज़ा यक़ीनन आपके अहबाब है.
आप मंजिल की तरफ बेताब हो के देखिये,
मंजिलें भी पास आने के लिए बेताब हैं.
ज़रा सोचये ,अब क्या हमारी ज़िम्मेदारी यह नहीं बन जाती कि हम निष्पक्ष और स्वस्थ विचार के लिए ही अपने ब्लॉग का इस्तेमाल करें.अगर एक ब्लोगर अपनी रचना अथवा लेख/आलेख के माध्यम से मानवता और समाज की बेहतरी को ध्यान में रखते हुए लेखन करता है तो उसकी क़लम और उसका लेखन सार्थक और प्रणम्य है.
ब्लॉग के ज़रिये आपकी अभिव्यक्ति तुरन्त देश-दुनिया के पाठकों का ध्यान आकर्षित करती है.ज़ाहिर है,समाज में व्याप्त बुराइयों को, ब्लॉग का सही इस्तेमाल करते हुए, हम आसानी से और जल्द दूर कर सकते हैं और एक स्वस्थ समाज की परिकल्पना को मूर्त रूप दे सकते हैं. 
अब अहम् सवाल ये उठता है कि क्या ब्लोगर उपर्युक्त नज़रिए से ब्लोगिंग का सही इस्तेमाल कर रहा है ?.कहीं ऐसा तो नहीं कि हम इसे महज़ एक सुविधा मानते हुए  बरसों से दबी अपनी भड़ास निकालने का टूल (tool) समझ बैठे हैं ? 
प्रायः देखने में आता है कि विवादित विषय को ब्लॉग पर ब्लॉगर उछाल देते हैं और टिप्पणियों के माध्यम से बहस होते देख मन ही मन प्रसन्न होते हैं और गौरवान्वित महसूस करते हैं. हाज़िर है मेरी एक ग़ज़ल का कुछ अंश  :-

अजब ब्लॉग दुनिया के भी हैं झमेले,
धड़ा-धड़ यहाँ पोस्टों के हैं रेले.
कहीं बात अम्नो-अमाँ की भी देखी,
कई धर्म की आड़ ले ले के खेले.

क्या ऐसा करना ब्लोगर की साफ़-सुथरी और स्वस्थ मानसिकता को दर्शाता है ? 
ये सारे सवाल टिप्पणीकर्ताओं पर एक बड़ी और निम्न महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी डालते हैं,मसलन :- 
  • हमें अच्छे समाज की संरचना के लिए ब्लॉग को सावधानी से पढ़ते हुए निष्पक्ष टिप्पणी देनी होगी.
  • हमें सही को सही और ग़लत को ग़लत कहने का साहस जुटाना होगा.
  • हमें गुणवत्तापरक टिप्पणियों पर ध्यान देना होगा.
ब्लोगिंग सही अर्थों में तभी तो सार्थक होगी. है ना.
और अंत में अपने प्यारे ब्लोगर साथियों को समर्पित मेरे निम्न अशआर:-
आप मेरे हमसफ़र हैं,हमक़दम,हम ख्वाब हैं.
हम उसी दर्ज़ा यक़ीनन आपके अहबाब है.
आप मंजिल की तरफ बेताब हो के देखिये,
मंजिलें भी पास आने के लिए बेताब हैं.
Share this article :

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for your valuable comment.