नियम व निति निर्देशिका::: AIBA के सदस्यगण से यह आशा की जाती है कि वह निम्नलिखित नियमों का अक्षरशः पालन करेंगे और यह अनुपालित न करने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से AIBA की सदस्यता से निलम्बित किया जा सकता है: *कोई भी सदस्य अपनी पोस्ट/लेख को केवल ड्राफ्ट में ही सेव करेगा/करेगी. *पोस्ट/लेख को किसी भी दशा में पब्लिश नहीं करेगा/करेगी. इन दो नियमों का पालन करना सभी सदस्यों के लिए अनिवार्य है. द्वारा:- ADMIN, AIBA

Home » » एक वो ज़िफन थी, जो आपसे न कह सके

एक वो ज़िफन थी, जो आपसे न कह सके

Written By Brahmachari Prahladanand on शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2011 | 11:11 am

एक वो ज़िफन थी, जो आपसे न कह सके,
ना आज है, इसमें न रियाज़ है इसमें,
ये तो वो आफ्तियान्गी है जो सब न सह सके,
आती है उफान पर तो सागर भर जाते हैं,
न जाने इससे कितनों के गागर भर जाते हैं,

बन सँवरकर न रियाज़, इसका किया करते हैं,
ये तो वो कफ़न है, जिसको पहनकर जिया करते हैं,
रहते हैं जब उसी में शाम-ओ-सुबह दिन-ओ-रात,
तो फिर क्यूँ करें दिखावे वाली हर बात,

उतर आती हैं, ग़ज़लें, उतर आती हैं, नज्में,
उतर आते हैं, शेर, उतर आतें हैं अश्हार,
न ये रियाज़ से आते हैं, न इस पे नाज़ खाते हैं,
ये तो वो कफ़न हैं, जो न जाने कब फनकार बना जाते हैं,

फन जब आता है, तो कफन भी साथ लाता है,
हर कोई यूँ ही फनकार नहीं बन जाता है,
फरमाईश पे वो किसी की न गाता है,
जब भी फन उसका आता है, वो सबको भाता है,

तुकबंदी सबको नसीब नहीं होती है,
देख लो कर के, कितना ही रियाज़,
ये तो वो बला है, तो दिल की टुक-टुक में बंद होती है,
जब दिल की टुक-टुक ही तो उसकी तुकबंदी होती है,

                                                                           ------- बेतखल्लुस
 


.
Share this article :

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for your valuable comment.