इतनी बेशर्म निगाह,
घूरते ही,
जा रही है,
शर्म उसको,
न आ रही है,
मुझमें उसने,
क्या देखा,
जो सरे बाज़ार,
होश खो बैठा,
मैं तो कुछ,
ख़ास नहीं हूँ,
फिर भी वह मुझ पर,
दीवाना-सा हो गया,
नज़र मेरी भी,
न हट रही अब,
सोच उसी,
के बारे में,
रही अब,
वो तो,
देखते ही,
जा रहा है,
नज़र अब भी,
न हटा,
रहा है,
कुछ तो,
करूँ,
कैसे यहाँ,
से हटूँ,
नहीं तो,
बदनाम कर देगा,
सरे बाज़ार,
नाम कर देगा,
पर उसकी,
वो कशक,
दीवाना-सा,
कर गयी,
उसकी,
वो नज़र,
उस पर,
मैं मर गयी,
.
घूरते ही,
जा रही है,
शर्म उसको,
न आ रही है,
मुझमें उसने,
क्या देखा,
जो सरे बाज़ार,
होश खो बैठा,
मैं तो कुछ,
ख़ास नहीं हूँ,
फिर भी वह मुझ पर,
दीवाना-सा हो गया,
नज़र मेरी भी,
न हट रही अब,
सोच उसी,
के बारे में,
रही अब,
वो तो,
देखते ही,
जा रहा है,
नज़र अब भी,
न हटा,
रहा है,
कुछ तो,
करूँ,
कैसे यहाँ,
से हटूँ,
नहीं तो,
बदनाम कर देगा,
सरे बाज़ार,
नाम कर देगा,
पर उसकी,
वो कशक,
दीवाना-सा,
कर गयी,
उसकी,
वो नज़र,
उस पर,
मैं मर गयी,
.
4 टिप्पणियाँ:
वह ! क्या जबरदस्ती है जनाब ...
बहुत खूब !
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for your valuable comment.