फ़क्त-ए-उज्मात से,
वक्त के साए को कैसे रोकूँ,
मैं तो वही हूँ,
जिन्दगी के हालत को कैसे रोकूँ,
आती हैं, जाती है, सुईयाँ,
घडी की गोल-गोल घूम जाती हैं,
जिस्म ऊपर से कितना बदल जाता है,
आईने में देख, रूह तो वही रह जाती है,
अचरज होता जब जिस्म यूँ,
वक्त-ए-वक्त बदलता,
रूह अभी-भी वैसे ही है,
आईना न जाने कितने बदलता,
हर लम्हा गुज़र जाता,
वक्त कब का गुज़र जाता,
छूट गया जो जिस्म,
वो फिर कभी न पाता,
------- बेतखल्लुस
.
वक्त के साए को कैसे रोकूँ,
मैं तो वही हूँ,
जिन्दगी के हालत को कैसे रोकूँ,
आती हैं, जाती है, सुईयाँ,
घडी की गोल-गोल घूम जाती हैं,
जिस्म ऊपर से कितना बदल जाता है,
आईने में देख, रूह तो वही रह जाती है,
अचरज होता जब जिस्म यूँ,
वक्त-ए-वक्त बदलता,
रूह अभी-भी वैसे ही है,
आईना न जाने कितने बदलता,
हर लम्हा गुज़र जाता,
वक्त कब का गुज़र जाता,
छूट गया जो जिस्म,
वो फिर कभी न पाता,
------- बेतखल्लुस
.
1 टिप्पणियाँ:
हर लम्हा गुज़र जाता,
वक्त कब का गुज़र जाता,
छूट गया जो जिस्म,
वो फिर कभी न पाता,.. bhaut hi khubsurat....
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for your valuable comment.