नियम व निति निर्देशिका::: AIBA के सदस्यगण से यह आशा की जाती है कि वह निम्नलिखित नियमों का अक्षरशः पालन करेंगे और यह अनुपालित न करने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से AIBA की सदस्यता से निलम्बित किया जा सकता है: *कोई भी सदस्य अपनी पोस्ट/लेख को केवल ड्राफ्ट में ही सेव करेगा/करेगी. *पोस्ट/लेख को किसी भी दशा में पब्लिश नहीं करेगा/करेगी. इन दो नियमों का पालन करना सभी सदस्यों के लिए अनिवार्य है. द्वारा:- ADMIN, AIBA

कुछ कह

Written By Pappu Parihar Bundelkhandi on शनिवार, 1 अक्तूबर 2011 | 8:15 am



.
कुछ कह,
गयी वो,
देखते-देखते,
किनारा कर,
गयी वो,

पीछे-पीछे,
दीवाना मैं,
ढूढूं उसका,
ठिकाना मैं,

इस घनी बस्ती में,
कोई कैसे मिले,
पर हार न मान,
दिल जैसे मिले,

सुन धड़कन,
दिल की,
उसके दिल से,
बेतारी होगी,

दिल धड़केगा,
उसका,
धड़कन तेरे,
दिल में होगी,

सीध वही,
साध लेना,
घर उसका,
ढून्ढ लेना,

लगी बात सही,
धड़कन से धड़कन,
थोड़ी अब,
मिलने लगी,

चलते चले,
सामने के,
दालान में,
बैठी वो दिखी,

काम वो,
कर रही थी,
देख न,
इधर रही थी,

कदम ठिठके,
धीरे-से मुड़ा,
घर को आया,
चैन से सोया,


.
Share this article :

1 टिप्पणियाँ:

विभूति" ने कहा…

कदम ठिठके,
धीरे-से मुड़ा,
घर को आया,
चैन से सोया, bhaut hi sundar....

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for your valuable comment.