नियम व निति निर्देशिका::: AIBA के सदस्यगण से यह आशा की जाती है कि वह निम्नलिखित नियमों का अक्षरशः पालन करेंगे और यह अनुपालित न करने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से AIBA की सदस्यता से निलम्बित किया जा सकता है: *कोई भी सदस्य अपनी पोस्ट/लेख को केवल ड्राफ्ट में ही सेव करेगा/करेगी. *पोस्ट/लेख को किसी भी दशा में पब्लिश नहीं करेगा/करेगी. इन दो नियमों का पालन करना सभी सदस्यों के लिए अनिवार्य है. द्वारा:- ADMIN, AIBA

Home » » सरकती रात ।

सरकती रात ।

Written By Markand Dave on रविवार, 13 मार्च 2011 | 4:44 pm

सरकती रात ।
http://goo.gl/gwWTq

रात के साथ सरकती जा रही है,सारी उम्मीदें । दोनों का दामन थामकर बैठने को मन करता है । भीड़ भी लगी है यारों की । ना जाने क्यों, मैं ही तन्हा-तन्हा सा बैठा हूँ ।


ग़म-ए-घायल हूँ, हालात का मारा भी । न आया तरस, ना ख़त, ना ख़बर कहीं से फिर, झूठी  आश लगाये । ना जाने क्यों,  मैं ही तन्हा-तन्हा सा  बैठा  हूँ ।


कहते थे मर जायेंगे, मीट जायेंगे । कई वादे, कई कस्में, भूल गये शायद ।  फिर, लगाकर वफ़ा को गले । ना जाने क्यों, मैं ही  तन्हा-तन्हा सा बैठा  हूँ ।


शर्म -ओ- हया, नज़रें झुका कर प्यार जताना । लूटा तो दिया सब, जान भी, और क्या देता,वफ़ा के सिवा? ना जाने क्यों  मैं ही तन्हा-तन्हा सा  बैठा  हूँ ।


हमराही, हम-साया भी, दामन  छुड़ाता  है, क्या  ऐसे कोई? राहें  रोशन हों,यही चाह में दिल जलाता ।  ना जाने क्यों  मैं ही  तन्हा-तन्हा सा  बैठा  हूँ ।


आता है गुस्सा, इस दिल पर मुझे । लगता है क्यों, बेवफ़ा से ? फिर जलता है बेतहाशा ? जाम-ए-ज़हर लिए आज । ना जाने क्यों  मैं ही तन्हा-तन्हा सा  बैठा  हूँ ।


मार्कण्ड दवे । दिनांक -१३-०३-२०११.
Share this article :

3 टिप्पणियाँ:

vandana gupta ने कहा…

जिसने जलाये वफ़ा के चराग
सफ़र उसका तन्हा ही कटा
कभी दिन मे चाँद नज़र आया
कभी अमावस का कहर टूटा

अति Random ने कहा…

ग़म-ए-घायल हूँ, हालात का मारा भी । न आया तरस, ना ख़त, ना ख़बर कहीं से फिर, झूठी आश लगाये । ना जाने क्यों, मैं ही तन्हा-तन्हा सा बैठा हूँ ।
tanhai bya bya karte karte jo shabdon ki mehfil apne sjai hai ab ap tanha kahan rahe

Hema Nimbekar ने कहा…

बहुत ही उम्दा शाएरी...इस सुंदर अभिव्यक्ति के लिए आपको बहुत बहुत बधाई |

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for your valuable comment.