नियम व निति निर्देशिका::: AIBA के सदस्यगण से यह आशा की जाती है कि वह निम्नलिखित नियमों का अक्षरशः पालन करेंगे और यह अनुपालित न करने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से AIBA की सदस्यता से निलम्बित किया जा सकता है: *कोई भी सदस्य अपनी पोस्ट/लेख को केवल ड्राफ्ट में ही सेव करेगा/करेगी. *पोस्ट/लेख को किसी भी दशा में पब्लिश नहीं करेगा/करेगी. इन दो नियमों का पालन करना सभी सदस्यों के लिए अनिवार्य है. द्वारा:- ADMIN, AIBA

पिता(Dad)

Written By Hema Nimbekar on शुक्रवार, 11 मार्च 2011 | 6:14 pm

पिता, एक ऐसा शब्द है,
जो आता माँ के बाद है.

पिता तुम मेरे कर्ता हो,
तुम ही जीवन के धर्ता हो.
तुम्हारे बिना जीवन निर्जीव है,
क्या यह संसार तुम बिन सजीव है?

सभी जगह तुम मेरे छत्र हो,
तुम ही मेरे मन के भाव मात्र हो.
पिता तुम मेरे कर्ता हो,
तुम जीवन के धर्ता हो.

माँ तो जीवन का आरम्भ है,
पर तुम तो आरम्भ से अंत तक हो.
संसार का आरम्भ , तुम ही अन्यत्र हो,
तुम ही संसार का आदि और अंत हो.

मेरी अभिलाषा है यही कि तुम मेरे सदा रहो,
दीया के संग बाती के भांति मेरे साथ सदा रहो.
फूलों की रखवाली करता है जिस तरह माली,
ऐसा पिता पा कर ही बनी मैं सबसे भाग्यशाली.

पिता, एक ऐसा शब्द है,
जो आता माँ के बाद है.

~'~hn~'~
(Written in 9th Std)

मेरी लिखी और कविताएँ पढने के लिए कृपया क्लिक करें  


http://nimhem.blogspot.com/p/poems-links-list.html

मेरा ब्लॉग पर कविताएँ, कहानियाँ  और शेरो शायरी  पढ़े  
 

http://nimhem.blogspot.com
Share this article :

4 टिप्पणियाँ:

DR. ANWER JAMAL ने कहा…

मैं यह महसूस कर रहा हूँ कि मैं आपकी कविताओं का फ़ैन होता जा रहा हूँ ।

vandana gupta ने कहा…

वाह पिता के भावो पर बहुत सुन्दर लिखा है आपने।

Hema Nimbekar ने कहा…

धन्यवाद अनवर साहब....
बस आप जैसे पाठको की नज़र है....
वर्ना हम तो बस कलम और कागज़ से खेलते भर है.....

"यह तो दिल के लब्ज़ है अपने आप शायरी का रूप ले लेते है।
हम तो बस दिल की कहते है और लोग हमें शायर कह देते है॥"

Hema Nimbekar ने कहा…

धन्यवाद वंदना साहिबा...यह जान कर बहुत ख़ुशी हुई की आपको मेरी कविता अच्छी लगी..

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for your valuable comment.