मैं भारत का आम नागरिक हूँ / मैं ये नहीं चाहता की मेरे हक का हिस्सा कोई जन प्रतिनिधि हजम कर जाए / मैं ये चाहता हूँ की मेरे गाँव मेरे शहर मेरे मोहल्ले के विकाश के लिए जो रकम निश्चित की गयी हैं वो उसी में लगायी जाए / दिल्ली से एक रूपया चले तो मेरे तक पहुचने के बाद भी वो एक रूपया ही रहे / मेरे हक के पैसो में किसी की सेंध मुझे बर्दाश्त नहीं हैं / इसलिए मुझे जन लोकपाल बिल चाहिए /
मैं भारत का आम नागरिक हूँ / मुझे अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए विद्यालयों में उनका प्रवेश चाहिए, बिना रिश्वत / इसलिए मुझे जन लोकपाल बिल चाहिए /
मैं भारत का आम नागरिक हूँ / मुझे अपने व्यवसाय को पंजीकृत करवाने के लिए विक्री कर विभाग में रिश्वत नहीं देनी हैं / इसलिए मुझे जन लोकपाल बिल चाहिए /
मैं भारत का आम नागरिक हूँ / हमारे देश का कर चोरी करके विदेशो में धन जमा करने की प्रवृति में रोक लगनी चाहिए / काले धन की पैदाइश में रोक लगनी चाहिए / इसलिए मुझे जन लोकपाल बिल चाहिए /
मैं भारत का आम नागरिक हूँ / सार्वजनिक वितरण प्रणाली के द्वारा जो रासन तेल हमें मिलना चाहिए उसकी कालाबाजारी नहीं होनी चाहिए / इसलिए हमें जन लोकपाल बिल चाहिए /
मैं भारत का आम नागरिक हूँ / मुझे अपने घर, व्यवसाय या खेत में बिजली का कनेक्सन लेने के लिए रिश्वत न देनी पड़े / इस लिए मुझे जन लोकपाल बिल चाहिए /
कृपया आपको क्यूँ चाहिए जन लोकपाल बिल अपने कमेन्ट भी दीजिये /
3 टिप्पणियाँ:
लेखक ने पाठकों से पूछा है कि जन-लोकपाल क्यों चाहिए ? इस पर विषय से अलग यह कौन सी प्रतिक्रिया है ? किसी भी ब्लॉग पर कोई टिप्पणी /प्रतिक्रिया देने से पहले मूल विषय-वस्तु को तो ज़रा ध्यान से पढ़ लिया जाए !
मुझे जन-लोकपाल इसलिए चाहिए कि मेरी और मेरे जैसे करोड़ों भारतीयों की मेहनत की कमाई पर मुट्ठी भर लोग ऊंचे-ऊंचे महल खड़े कर उनमें गुलछर्रे न उडाएं . हमारे टैक्स के रुपयों को लूटकर चोर-डाकू
काले धन का काला कारोबार न कर पाएं . सफेदपोश डकैत हमारे देश की दौलत को देशी-विदेशी बैंकों के गुप्त खातों में जमा न कर पाएं और देशवासियों की मेहनत का रुपया देश के विकास में लगे , भ्रष्टाचार दूर हो , गरीबी और बेरोजगारी मिटे.अगर इन शर्तों को जन-लोकपाल पूरा कर सके तो उसका स्वागत है .
इस बिल के लागु करने से पहले हमें खुद को इमानदार बनना होगा तब ही ये प्रभावी होगा..
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for your valuable comment.