( हाल ही में ल वि वि के एक हिन्दी के प्रोफ़. साहब के सामने ’प्रेम काव्य’ की बात हो रही थी । वे बोले कुछ समतामूलक काव्य लिखा जाना चाहिये, ये प्रेम-व्रेम क्या.....इस भाव पर देखिये एक गज़ल....)
इक शब्द बोलने का तो जिनको नहीं शऊर
वो क्या लिखेंगे आप ही कह दीजिये हुज़ूर |
ग्रन्थ कोटिभि लिख दिए,औ ज्ञान सागर होगये ,
ढाई -आखर वो न समझे, पर बड़े मगरूर |
समतामूलक काव्य क्या,यदि 'प्रेम' ही समझे नहीं ,
बस कलम घिसने को कोई, इक शौकिया गुरूर |
ढाई आखर प्रीति का जाना सो पंडित होगया ,
ज्ञान की महिमा यही है, शब्द का एसा शुरूर |
आप मानें या न जानें अकथ महिमा शब्द की,
खुश रहिये ख्वाबो-ख्याल में कवि आप हें मशहूर |
हो इश्क या रब, मैं या तू, इक शब्द ही तो है,
है ब्रह्म, अक्षर, अनश्वर,अल्लाह का ही नूर |
फितरत दिलों को तोड़ने की, तोड़ दीजिये,
श्याम, तो लफ़्ज़ों की मय छानेंगे हाँ जरूर ||
1 टिप्पणियाँ:
ग्रन्थ कोटिभि लिख दिए,औ ज्ञान सागर होगये ,
ढाई -आखर वो न समझे, पर बड़े मगरूर |
jisne dhaai akshr smjhe vahi gyani hai
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for your valuable comment.