नियम व निति निर्देशिका::: AIBA के सदस्यगण से यह आशा की जाती है कि वह निम्नलिखित नियमों का अक्षरशः पालन करेंगे और यह अनुपालित न करने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से AIBA की सदस्यता से निलम्बित किया जा सकता है: *कोई भी सदस्य अपनी पोस्ट/लेख को केवल ड्राफ्ट में ही सेव करेगा/करेगी. *पोस्ट/लेख को किसी भी दशा में पब्लिश नहीं करेगा/करेगी. इन दो नियमों का पालन करना सभी सदस्यों के लिए अनिवार्य है. द्वारा:- ADMIN, AIBA

Home » » मुस्कान भी अब मेरी थकने लगी है

मुस्कान भी अब मेरी थकने लगी है

Written By अनामिका की सदायें ...... on सोमवार, 4 अप्रैल 2011 | 8:58 pm

मुस्कान भी अब मेरी 
थकने लगी है
मजबूरिया जो इतनी

निष्ठुर हो चली है..
अथक प्रयास कर के भी 
कोई उम्मीद जगती नही है..
कि तिनका-तिनका हो
चाहते बिखर सी गई है..!!

मुस्कान भी अब मेरी
मायूस होने लगी है..!!

श्वासों की लयजो
डर डर के चलती है..
कि जाने कोन से पल में
क़यामत छुपी है..

हर आहट में जैसे
तुफानो की सरगोशी है..
टूट गई अब के तो ..
संभलने की ताकत भी नही है..

मुस्कान भी अब मेरी
पथराने लगी है..!!

गहरी नींद से यूँ 
हड़बड़ा के उठ जाती हूँ ,,
काली रात में
अपने ही साए से डर जाती हूँ ..

मन रूपी दीपक जलता है..
बिरहन सी तड़प लिए..
बेचैन साँसों के गुबार में
ज्यूँ तन्हाई पलती है..
थक चुकी है वो भी 

अब मेरे आलिंगन में

कि आँख भी अब मेरी
डब-डबाने लगी है..
मुस्कान भी अब होठों की
फीकी पड़ने लगी है..!!

अनामिका 
(अनामिका की सदायें )
Share this article :

7 टिप्पणियाँ:

मनोज कुमार ने कहा…

मन की निराशा की अन्यतम अभिव्यक्ति सुंदर ढ़ंग से हुई है।

shyam gupta ने कहा…

भाव तो सभी के मन में होते हैं परन्तु एक उचित व्याकरणीय नियम के तहत कविता होती है....जैसे--
"मुस्कान भी अब मेरी
पथराने लगी है..!!" ---हर बार मुस्कान का ही जिक्र है..
--किसी कार्य के होने पर उसका प्रभाव होता है--
भी का अर्थ है कि अन्य कुछ और भी हुआ है जबकि सिर्फ़ मुस्कान ही सन्दर्भित है हर प्रभाव में....अतः भी शब्द का प्रयोग अटपटा लगता है..
---काल भ्रंश है कि मुस्कान पहले पथरा गई फ़िर फ़ीकी होगई...यह उलटा क्रम है...यह सब ध्यान रखना चाहिये...काव्य में.साहित्य में...

kshama ने कहा…

मन रूपी दीपक जलता है..
बिरहन सी तड़प लिए..
बेचैन साँसों के गुबार में
ज्यूँ तन्हाई पलती है..
थक चुकी है वो भी

अब मेरे आलिंगन में॥
Bahut,bahut sundar!

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

मार्मिक प्रस्तुति

Sadhana Vaid ने कहा…

बहुत वेदना भरी है रचना में ! मन की पीड़ा को सशक्त अभिव्यक्ति देती एक मर्मस्पर्शी प्रस्तुति ! बधाई एवं शुभकामनायें !

अनामिका की सदायें ...... ने कहा…

डॉ. श्याम गुप्ता जी तहे दिल से आभारी हूँ आपकी इस मूल्यवान टिपण्णी के लिए जिसने मुझे कुछ सीखने को दिया. सच कहा आपने मुस्कान के पथराने के बाद फीका पड़ना...उलटे क्रम के साथ साथ साहित्यिक रूप में ठीक नहीं था...जो मेरी लापरवाही का नतीजा है.

आपने जो 'भी ' के प्रयोग की अटपटे लगने की बात कही ..उसके लिए मैं कहना चाहूंगी की लेखक जब कुछ लिखता है तो उस से पहले उसे महसूस करता है और महसूस करने से पहले भी काफी कुछ घटित हो चुका होता है जिसकी भाव भूमि के तहत ये भाव निकल के आते हैं...अर्थात मुस्कान के थकने से पहले हर मजबूरी /दर्द सामना करने पर मुस्कान को होंठो पर खूब सजाया गया...लेकिन दर्द/मर्बूरियां थी कि निष्ठुर हो चली थी...
मजबूरिया जो इतनी
निष्ठुर हो चली है..
अथक प्रयास कर के भी
कोई उम्मीद जगती नही है..
कि तिनका-तिनका हो
चाहते बिखर सी गई है..!!

इतना सब प्रयास करने के बाद अंत में मुस्कान भी ....
का प्रयोग हुआ...

उम्मीद है आप भाव भूमि को समझने के बाद 'भी' के प्रयोग को अटपटा महसूस नहीं करेंगे ...फिर भी अगर में गलत हूँ तो आपके पथ प्रदर्शन की आकांक्षी हूँ.

अन्य पाठकों की भी आभारी हूँ जिन्होंने अपनी टिपण्णी से मेरा उत्साह बढाया.
सादर

अनामिका

shyam gupta ने कहा…

--धन्यवाद अनामिका जी....

अर्थ यह निकलता है ----

-(अतः)मुस्कान भी अब मेरी
थकने लगी है ....यह प्रभाव हुआ...शरीर पर किसी अन्य प्रभाव का वर्णन नहीं है...

--(क्योंकि-)-"मजबूरिया जो इतनी
निष्ठुर हो चली है..
अथक प्रयास कर के भी
कोई उम्मीद जगती नही है..
कि तिनका-तिनका हो
चाहते बिखर सी गई है..!!....यह कार्य हुआ..

---इस प्रकार -- (अतः)
मुस्कान मेरी अब थकने लगी है...भी.. गैर जरूरी है...हां.सामान्यतः देखने सुनने में पता नहीं चलता....अतः यह भी चलेगा...

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for your valuable comment.