नियम व निति निर्देशिका::: AIBA के सदस्यगण से यह आशा की जाती है कि वह निम्नलिखित नियमों का अक्षरशः पालन करेंगे और यह अनुपालित न करने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से AIBA की सदस्यता से निलम्बित किया जा सकता है: *कोई भी सदस्य अपनी पोस्ट/लेख को केवल ड्राफ्ट में ही सेव करेगा/करेगी. *पोस्ट/लेख को किसी भी दशा में पब्लिश नहीं करेगा/करेगी. इन दो नियमों का पालन करना सभी सदस्यों के लिए अनिवार्य है. द्वारा:- ADMIN, AIBA

Home » , , » भ्रष्ट आचरण -भ्रष्टाचारी सरकारी ही दिखते थे !

भ्रष्ट आचरण -भ्रष्टाचारी सरकारी ही दिखते थे !

Written By Surendra shukla" Bhramar"5 on बुधवार, 6 जुलाई 2011 | 6:46 pm


भ्रष्ट आचरण -भ्रष्टाचारी
सरकारी ही दिखते थे !
आते -जाते पाँव थे घिसते
“भ्रमर” सभी ये कहते थे !!
————————–
सरकारी संग- प्राइवेट भी
अब तो ताल मिलाये हैं !
सोने पर कुछ रखे सुहागा
उसकी चमक बढ़ाये हैं !!
—————————
गठ – बंधन नीचे से ऊपर
खा-लो -भर लो -होड़ लगी !
अपने प्रिय चमचों को भाई
हर वर्ष -प्रमोशन दिलवाए हैं !!
————————————-
रीति अनीति राह कोई भी
भर कर लेकर ही आओ
नहीं गधा- घोडा बन जाए
खच्चर तुम – लादे जाओ !!
———————————–
चपरासी कुछ लिपिक यहाँ भी
मालिक बन कर बैठे हैं !
नीति नियम धन ईमान लेकर
अफसर रोते बैठे हैं !!
———————————-
कुचले -दबे लोग भी कुछ हैं
मेहनत-अनुशासन -खट मरते
बाँध सब्र का- गर टूटा तो
क्रांति – सुनामी लायेंगे !!
शुक्ल भ्रमर ५ -६.७.2011
८.35 पूर्वाह्न -जल पी बी
Share this article :

2 टिप्पणियाँ:

रविकर ने कहा…

सरकारी संग- प्राइवेट भी अब तो ताल मिलाये हैं ! सोने पर कुछ रखे सुहागा उसकी चमक बढ़ाये हैं !! —

बहुत सुन्दर ||
बधाई ||

Surendra shukla" Bhramar"5 ने कहा…

प्रिय रविकर जी सरकारी के संग प्राईवेट भी ..जो आचरण भूल बहक रहे उस पर आप का समर्थन मिला धन्यवाद -

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for your valuable comment.