नियम व निति निर्देशिका::: AIBA के सदस्यगण से यह आशा की जाती है कि वह निम्नलिखित नियमों का अक्षरशः पालन करेंगे और यह अनुपालित न करने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से AIBA की सदस्यता से निलम्बित किया जा सकता है: *कोई भी सदस्य अपनी पोस्ट/लेख को केवल ड्राफ्ट में ही सेव करेगा/करेगी. *पोस्ट/लेख को किसी भी दशा में पब्लिश नहीं करेगा/करेगी. इन दो नियमों का पालन करना सभी सदस्यों के लिए अनिवार्य है. द्वारा:- ADMIN, AIBA

Home » , , , , » काहे खून तेरा प्यारे अब खौलता नहीं —??

काहे खून तेरा प्यारे अब खौलता नहीं —??

Written By Surendra shukla" Bhramar"5 on शुक्रवार, 22 जुलाई 2011 | 7:28 am



तोड़ लिया कोई फूल तुम्हारा
खाली हो गयी क्यारी
उजड़ जा रहा चमन ये सारा
गुल गुलशन ये जान से प्यारी
खुश्बू तेरे मन जो बसती
मिटी जा रही सारी
पत्थर क्यों बन जाता मानव
देख देख के दृश्य ये सारे
खींच रहा जब -कोई साड़ी
cheer-haran_6412
काहे खून तेरा प्यारे अब
खौलता नहीं —??
(फोटो साभार गूगल देवता /नेट से लिया गया )
————————–
साँप हमारे घर में घुसते
अंधियारे क्यों भटक रहा
जिस बिल से ये चले आ रहे
दूध अभी भी चढ़ा रहा ?
तू माहिर है बच भी सकता
भोला तो अब भी भोला है
दोस्त बनाये घूम रहा
उनसे अब भी प्यार जो इतना
बिल के बाहर आग लगा
बिल में ही रह जाएँ !
काट न खाएं !
इन भोलों को !!
लाठी क्यों ना उठा रहा ??
काहे खून तेरा प्यारे अब
खौलता नहीं —??
————————
तोड़-तोड़ के पत्थर दिन भर
बहा पसीना लाता
धुएं में आँखें नीर बहाए
आधा पका – बनाता
बच्चों को ही पहले देने
पत्तल जभी सजाता
मंडराते कुछ गिद्ध -बाज है
छीन झपट ले जाते
कल के सपने देख देख के
चुप क्यों तू रह जाता
काहे खून तेरा प्यारे अब
खौलता नहीं —??
—————————
शुक्ल भ्रमर ५
२०.०७.२०११ जल पी बी
८.५५ पूर्वाह्न
Share this article :

7 टिप्पणियाँ:

Rajesh Kumari ने कहा…

jvalant bhaav evam prerak rachna.very nice.

नीरज द्विवेदी ने कहा…

काहे खून तेरा प्यारे अब खौलता नहीं —??

Yahi to prasn hai es desh ke aaagge ?

Akhir kab tak kab tak sahan karenge hum in giddho ko.

Bahut acchi rachna.

Manish Khedawat ने कहा…

sach kaha karen !
log hamari sahansakti ko hamari kayarta samaj rahe hai :(

Surendra shukla" Bhramar"5 ने कहा…

आदरणीया राजेश कुमारी जी अभिवादन आप का
रचना आप को अच्छी लगी सुन हर्ष हुआ
स्वागत आप का
भ्रमर ५

Surendra shukla" Bhramar"5 ने कहा…

नीरज द्विवेदी जी अभिवादन आप का
बहुत सुन्दर ऐसे ही जोश भरे हमारे सबी नौजवान बोलने लगें तो ये पार्ष्ण हट जाये देश से
रचना आप को अच्छी लगी सुन हर्ष हुआ
स्वागत आप का
भ्रमर ५
http://surenrashuklabhramar.blogspot.com

Surendra shukla" Bhramar"5 ने कहा…

मनीष कुमार खेदावत जी अभिवादन आप का
बहुत सुन्दर ऐसे ही जोश भरे हमारे नौजवान बोलने लगें तो ये सहनशक्ति का दूसरा रूप भी देख लें निकम्मे
रचना आप को अच्छी लगी सुन हर्ष हुआ
स्वागत आप का
भ्रमर ५

vidhya ने कहा…

Bahut acchi rachna.

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for your valuable comment.