नियम व निति निर्देशिका::: AIBA के सदस्यगण से यह आशा की जाती है कि वह निम्नलिखित नियमों का अक्षरशः पालन करेंगे और यह अनुपालित न करने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से AIBA की सदस्यता से निलम्बित किया जा सकता है: *कोई भी सदस्य अपनी पोस्ट/लेख को केवल ड्राफ्ट में ही सेव करेगा/करेगी. *पोस्ट/लेख को किसी भी दशा में पब्लिश नहीं करेगा/करेगी. इन दो नियमों का पालन करना सभी सदस्यों के लिए अनिवार्य है. द्वारा:- ADMIN, AIBA

Home » » दुआ बन्दे ने की

दुआ बन्दे ने की

Written By Brahmachari Prahladanand on बुधवार, 13 जुलाई 2011 | 12:16 pm




दुआ बन्दे ने की,
खुदा ने तुरंत क़ुबूल की,
देख अचरज हुआ,
ये क्या गजब हुआ,

हाथ उठे दुआ में, तुरंत कबूल हुई वो,
ऐसा असर न देखा कभी, 
ऐसा फज़ल न देखा कभी,
हाथ उठे दुआ में, तुरंत कबूल हुई वो,

खुदा अपने बन्दों का,
ख्याल इतना रखता है,
दुआ अभी निकली नहीं,
इंतजाम पूरा रखता है,

हो जाता है, पूरा वो,
जो न सोचा कभी,
मिल जाता है, वो,
जो न माँगा अभी,

बदल देता है, दुनिया,
बदल देता है, ख्याल,
उनके दिल में भी भर देता है खुशियाँ,
जो करते थे, कभी मुझसे रुशवाईयाँ,

बदल जाते हैं, अंदाज़,
पेश आने के किसी के,
हो जाते हैं, वे अपने,
जो कभी थे, बेअपने,

सोच बदल देता है, किसी की, हमारे बारे में,
मददगार भेज देता है, किसी को हमारे द्वारे में,

खुदा के बन्दों पर, रहमत सभी की होती है,
खुदा जब रहम करता है, खिदमत बन्दे की होती है,

बदल दिया मन उसका खुदा ने,
जगा दिया जज्बा, उसमें मदद करने का,
पेश किया मदद का पैगाम उसने,
ख्याल भी न आया उसे, जमाने का,

इस तरह मुझे मदद मिलेगी,
कोई रूह मुझ पर भरोसा करेगी,
यकीन न आया खुद को,
याद किया फिर खुदा को,

खुदा की बन्दगी में सजदा किया,
खुदा की बन्दगी में शुक्रिया किया,

ऐसा बदलना, हमारी क्या औकात है,
ये केवल, खुदा के बस की बात है,

अब तो निस-दिन खुदा के अहाते में रह रहा हूँ,
करता हूँ शुक्रिया, सजदा उसी का करते रह रहा हूँ,


जबसे परवरदिगार के साहे में आया हूँ,
रहा बस सजदा, उसके सजदे में आया हूँ,

बा खुदा तूने तो, कमाल कर दिया,
जिन्दगी में मालामाल कर दिया,
कर न सका जो अभी तक किया,
तूने वो बस पल भर में कर दिया,

खुदा की बन्दगी, अब मुझे रास आती है,
किसी की साफगोई, अब मुझे न भाति है,

हुकुम खुदा का मिला, अब किसी से क्या गिला,
खुदा ने बन्दे से कहा, अब जारी रहेगा ये सिलसिला,
मेरी रहनुमाई में, जिन्दगी तुझे बितानी है |
मेरा बन्दा होकर, बंदगी मेरी करनी है|
 
                                      ------- बेतखल्लुस

 
Share this article :

2 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for your valuable comment.