नियम व निति निर्देशिका::: AIBA के सदस्यगण से यह आशा की जाती है कि वह निम्नलिखित नियमों का अक्षरशः पालन करेंगे और यह अनुपालित न करने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से AIBA की सदस्यता से निलम्बित किया जा सकता है: *कोई भी सदस्य अपनी पोस्ट/लेख को केवल ड्राफ्ट में ही सेव करेगा/करेगी. *पोस्ट/लेख को किसी भी दशा में पब्लिश नहीं करेगा/करेगी. इन दो नियमों का पालन करना सभी सदस्यों के लिए अनिवार्य है. द्वारा:- ADMIN, AIBA

Home » , , , » तुम अद्भुत हो .....डा श्याम गुप्त...

तुम अद्भुत हो .....डा श्याम गुप्त...

Written By shyam gupta on मंगलवार, 5 जुलाई 2011 | 5:57 pm

प्रिये !
अधिकार , अनुभव और ज्ञान -
से परिपूर्ण,
तुम्हारा गौरवमय, महिमामंडित चेहरा,
जब देखता हूँ ; और-
उसकी तेजोमयी दीप्ति को-
सहेज़ता हूँ , तो -
याद आता है वह दिन,
जब, तुम थीं -
कान्तिमयी, तेजोद्दीप्त-
नव यौवन की गरमाहट से भरपूर , किन्तु-
नव कलिका सी -
अनुभवहीन,
सहमी हुई, लजीली -
गुडिया की तरह |

फिर, एक अबूझ पहेली की तरह,
हर बार , तुम्हारे उस -
प्रतिपल, प्रतिदिवस, मास , वर्ष-
के साथ बदलते हुए,
अधिक से अधिक -
महिमा मंडित, कीर्तिदीप्त, सौन्दर्यमय- 
होते हुए रूप को देखकर-
अभिभूत होता रहा हूँ |

सौन्दर्य की कितनी विधाएं हैं,
कितनी कृतियाँ हैं-
कितने रूप हैं,
तुम्हारे अंतर में ; जो-
बार बार , हर बार ,
प्रति पल, दिवस, मास, वर्ष -
हर्षानुभूति से उद्वेलित करते रहे हैं ;
मन को,
मेरे मन को 

हे सखि ! प्रेयसि, प्रियतमा-
पत्नी, देवी, शक्ति, कामिनी !
तुम अद्भुत हो |
तुम अद्भुत हो ||
Share this article :

3 टिप्पणियाँ:

Surendra shukla" Bhramar"5 ने कहा…

श्याम जी रचना के मूल भाव बहुत ही सुन्दर -नारी के बिभिन्न रूपों को परिदर्शित करते सम्मानित किया गया-सुन्दरता में चार चाँद लगाया आप ने -अच्छा लगा -बधाई हो
धन्यवाद आप का
शुक्ल भ्रमर ५
आइये कृपया निम्न पर भी अपना सुझाव समर्थन दें
भ्रमर का दर्द और दर्पण
भ्रमर की माधुरी
रस रंग भ्रमर का
बाल झरोखा सत्यम की दुनिया

हे सखि ! प्रेयसि, प्रियतमा-
पत्नी, देवी, शक्ति, कामिनी !
तुम अद्भुत हो |
तुम अद्भुत हो ||

रविकर ने कहा…

याद आता है वह दिन,
जब, तुम थीं -
कान्तिमयी, तेजोद्दीप्त-
नव यौवन की गरमाहट से भरपूर , किन्तु-
नव कलिका सी -
अनुभवहीन,
सहमी हुई, लजीली -
गुडिया की तरह

बधाई ||

shyam gupta ने कहा…

धन्यवाद, भ्रमर जी व रविकर जी...

"वह आदिशक्ति वह प्रकृति नटी,
धर नए रूप नित आती है |"

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for your valuable comment.