चार संत की भीड़ जुटाकर
हवन यज्ञं मत करना
पहले गीदड़ भभकी होती
बन्दर घुड़की होती !
चार जाने मिल कर लेते थे
अपने घर रखवाली !
सीटी जरा बजा देने पर
भीड़ थी जुटती भारी !
सिर पर पाँव रखे कुछ भागें !
साथ साथ उठ के सब धाते !
रात रात भर रहते जागे !!
अब तो सोये सभी पड़े हैं
चाहे ढोल बजाओ !
उनके -घर सब मरे पड़े हैं
भीड़ लगे -उठ -जगा दिखाओ
अब तो शेर दहाड़े -"भाई"
कुछ करोड़ ले आना !
भरा समुन्दर -भंवर बड़ी है
माझी कुशल जुटाना !!
ताकत हो जिनकी बांहों में
दूर दृष्टि जो रखते !
कुटिल नीति चाणक्य बड़े हैं
उनकी जान बचाए !
बज्र हमारा चुरा लिए हैं
गरजें - अब चिल्लाएं !
हर नुक्कड़ चौराहे देखो
राक्षस - संत बने घुस आये !
उनकी रोज परीक्षा करना
हीरा-कांच परख तू रखना !
--------------------------
चार संत की भीड़ जुटाकर
हवन यज्ञं मत करना !
परसुराम-संग राम बुलाकर
खुद की रक्षा करना !
पहले - इतिहास तो देख लिए
अब वर्तमान को बुनना !
देश -काल कुछ पढो "भ्रमर" तुम
प्रेम सीख -बस कैद न मरना !!
-------------------------------
शुक्ल भ्रमर ५
२९.०६.२०११
जल पी बी
3 टिप्पणियाँ:
बहुत सुन्दर पंक्तियाँ ||
सीटी जरा बजा देने पर
भीड़ थी जुटती भारी !
सिर पर पाँव रखे कुछ भागें !
साथ साथ उठ के सब धाते !
रात रात भर रहते जागे !!
अब तो सोये सभी पड़े हैं
चाहे ढोल बजाओ !
प्रिय रविकर जी -हार्दिक अभिवादन
पहरेदारी जब होती थी पहले दुसरे के आहट पर लोग दौड़े जान खतरे में डाले चले आते थे तब थी वो मर्दानगी अब तो ....
जब तक केन्द्र में कांग्रेस है, एक से भी डर लगता है।
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for your valuable comment.