नियम व निति निर्देशिका::: AIBA के सदस्यगण से यह आशा की जाती है कि वह निम्नलिखित नियमों का अक्षरशः पालन करेंगे और यह अनुपालित न करने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से AIBA की सदस्यता से निलम्बित किया जा सकता है: *कोई भी सदस्य अपनी पोस्ट/लेख को केवल ड्राफ्ट में ही सेव करेगा/करेगी. *पोस्ट/लेख को किसी भी दशा में पब्लिश नहीं करेगा/करेगी. इन दो नियमों का पालन करना सभी सदस्यों के लिए अनिवार्य है. द्वारा:- ADMIN, AIBA

Home » » कौन बाबा दूर करेगा यह ‘धार्मिक-आर्थिक भ्रष्टाचार‘ ? Corruption

कौन बाबा दूर करेगा यह ‘धार्मिक-आर्थिक भ्रष्टाचार‘ ? Corruption

Written By DR. ANWER JAMAL on शनिवार, 2 जुलाई 2011 | 6:18 pm

विदेशों से काला धन देश में लाना तो फ़िलहाल मुश्किल है लेकिन मंदिरों और मज़ारों में एकत्र यह धन उसी मत के लोगों की भलाई में योजनाबद्ध तरीक़े से लगा देना चाहिए।
बाबा रामदेव को अपने क्षेत्र का भ्रष्टाचार तो दिखाई नहीं दिया और पिल पड़े दूसरे फ़ील्ड का भ्रष्टाचार दूर करने के लिए।

नतीजा केवल नाकामी।

कुसुम ठाकुर जी ‘आर्यावर्त‘ ब्लॉग पर बता रही हैं कि
‘मंदिर के तहख़ाने से मिला कुबेर का ख़जाना‘
अभी तक इस ख़ज़ाने की क़ीमत 50 हज़ार करोड़ रूपये आंकी गई है।
यह तो एक मंदिर का हाल है। सभी बड़े-बड़े मंदिरों का हाल यही है, मज़ार वाले भी पीछे नहीं हैं।
माल दबा पड़ा है लोगों का जीवन दुश्वार हो रहा है तो इसके ज़िम्मेदार लोग वे हैं जो सच जानते हैं लेकिन लोगों को फ़ालतू के कामों में उलझाए रखते हैं।
क्या कोई बाबा कोशिश करेगा इस ‘धार्मिक-आर्थिक भ्रष्टाचार‘ दूर करने के लिए ?
इसी बात को हम पहले भी कह चुके हैं, जिसे देखने के लिए आपको जाना होगा इस लिंक पर :

घूंघट में सन्यासी : भारत के इतिहास में पहली बार, बाबा रामदेव जी का अनोखा 'योग'-दान

Share this article :

3 टिप्पणियाँ:

Rajesh Kumari ने कहा…

aapne bahut sateek jankari di hai paramarsh bhi kabile tareef hai kaash koi is aur dhyaan de bhrashtachaar ki jaden apne desh se hi ukhaadni shuru karni chahiye.

रविकर ने कहा…

सही है भाई ||

DR. ANWER JAMAL ने कहा…

राजेश जी और रविकर जी , आपका आभार !

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for your valuable comment.