नियम व निति निर्देशिका::: AIBA के सदस्यगण से यह आशा की जाती है कि वह निम्नलिखित नियमों का अक्षरशः पालन करेंगे और यह अनुपालित न करने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से AIBA की सदस्यता से निलम्बित किया जा सकता है: *कोई भी सदस्य अपनी पोस्ट/लेख को केवल ड्राफ्ट में ही सेव करेगा/करेगी. *पोस्ट/लेख को किसी भी दशा में पब्लिश नहीं करेगा/करेगी. इन दो नियमों का पालन करना सभी सदस्यों के लिए अनिवार्य है. द्वारा:- ADMIN, AIBA

Home » , , » कितनी प्रकार की होती है स्त्रियाँ

कितनी प्रकार की होती है स्त्रियाँ

Written By गजेन्द्र सिंह on मंगलवार, 5 अप्रैल 2011 | 9:42 am


स्त्रियो के प्रकार : –


1. Windows Woman - किसी काम की नहीं होती, पर इसके बगैर गुजारा भी नहीं होता.


2. Hard-Disk Woman - ये हमेशा सब कुछ याद रखती हैं.


3. RAM Woman मुंह फेरते ही ये आपके बारे में सब-कुछ भूल जाती हैं.


4. SCREENSAVER Womanवैसे तो किसी काम की नहीं, But atleast she is fun !


5. INTERNET WomanDifficult to access !


6. E-mail Womanइसकी कही 10 बातों में से 8 बिना मतलब की होती हैं.


7. Virus Woman इसकोबीबीभी कहते हैं. इसकी हकीकत जब तक आप जानें,


आपके system का बैण्ड बज चुका होता है !

Share this article :

2 टिप्पणियाँ:

शिवा ने कहा…

वाह - वाह आज पहली बार स्त्री के इतने प्रकारो की जानकारी मिली ..

डॉ. दिलबागसिंह विर्क ने कहा…

shaam ka khaana nhin khaana kya ?

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for your valuable comment.